राहुल गांधी के द्वारा आरती किए जाने का क्रॉप्ड वीडियो भ्रामक दावों से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी फ़ोटो के लिए आरती को बीच में नहीं रोक रहे थे, बल्कि वे उनसे आगे खड़े पुजारियों को देख कर आरती कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वो आरती करने के दौरान बीच बीच में थोड़ी देर के लिए रूक जाते हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि "राहुल गांधी ने फ़ोटो खिंचवाने के लिए आरती बीच में ही रोक दी".
हालंकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी फ़ोटो खिंचवाने के लिए आरती को बीच में नहीं रोक रहे थे, बल्कि वे उनसे आगे खड़े पुजारियों को देख कर आरती कर रहे थे. जब पुजारी आरती को रोकते थे तो राहुल गांधी भी आरती रोक देते थे.
वायरल वीडियो को ट्विटर पर अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "रूको..कैमरामेन को आने दो".
यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में ऊपर की ओर समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो लगा हुआ है. इसलिए हमने इस वीडियो को उनके ट्विटर अकाउंट पर ख़ोजा तो हमें 8 जनवरी 2023 को ट्वीट किया गया वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन था.
3 मिनट 57 सेकेंड के इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि राहुल गांधी आरती को तीन बार घुमाकर थोड़ी देर के लिए रूकते हैं. फ़िर थोड़ी देर के बाद राहुल गांधी उसी तरह से आरती करने लगते हैं. दरअसल राहुल गांधी अपने आगे खड़े पुजारियों का अनुसरण करते हुए ही आरती कर रहे थे. जब पुजारी रूकते थे, तभी वे भी आरती रोक देते थे. पुजारी के आरती करने पर वे भी उसी तरह से आरती करने लगते थे. यह वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है
हमने जांच में यह भी पाया कि वायरल वीडियो में सिर्फ़ अंत वाले हिस्से को क्रॉप करके भ्रामक दावा किया जा रहा है, जबकि शुरुआत से देखने पर साफ़ पता चलता है कि राहुल गांधी अपने से आगे खड़े पुजारियों का अनुसरण कर रहे थे.
वीडियो के कैप्शन के अनुसार राहुल गांधी के द्वारा आरती किए जाने का यह वीडियो हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है, जहां उन्होंने ब्रह्मसरोवर पर आरती की थी.
हमें अपनी जांच में इसी से जुड़ा 10 मिनट का वीडियो कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला, जिसे 8 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था.