फिलिस्तीन समर्थकों के सिडनी आतंकी घटना का जश्न मनाने के दावे वाला वीडियो पुराना है
बूम ने पाया कि यह वीडियो जून 2025 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है और इसका हालिया सिडनी आतंकी गोलीबारी की घटना से कोई संबंध नहीं है.

एक मेट्रो स्टेशन पर फिलिस्तीनी झंडा लहराते आंदोलनकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को हालिया बताते हुए कह रहे हैं कि फिलिस्तीन समर्थकों ने मैनचेस्टर में सिडनी में हुई आतंकी गोलीबारी की घटना का जश्न मनाया.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो जून 2025 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है और संभवतः इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हो रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन का है. इसका सिडनी में हुई हालिया आतंकी घटना से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2025 की शाम को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर एक गोलीबारी की घटना हुई. न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक इस घटना में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिडनी में हुए आतंकी हमले के बाद, मैनचेस्टर में फिलिस्तीन समर्थक जश्न मनाते हुए. यह कौम राक्षस से भी ज्यादा खतरनाक है? विश्व शांति के लिए इस कौम का क्या किया जाए.’ इंस्टाग्राम और एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला ?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो जून 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हमें एक्स पर एक यूजर द्वारा 9 जून 2025 को शेयर किए गया यह वीडियो मिला.
It’s reached the point where not seeing creeps dressed as jihadists on public transport in Britain’s cities comes as a shock. pic.twitter.com/vQBDcYID7w
— Starmer Sycophant (@sirwg202110) June 8, 2025
इसी यूजर ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में Piccadilly Gardens में प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों का एक और वीडियो शेयर किया. मैनचेस्टर में Piccadilly Gardens के पास ही ट्राम और रेलवे स्टेशन भी हैं.
हमें यूट्यूब पर Piccadilly Gardens में प्रदर्शन कर रहे इन आंदोलनकारियों का एक और वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा एक प्रदर्शनकारी भी दिखाई देता है. वीडियो में दिख रहे आंदोलनकारियों के हाथ में बैनर और झंडे को देखने से पता चलता है कि वह इजरायल के विरोध में और फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रहे थे. वीडियो के विवरण में बताया गया कि यह 7 जून 2025 को लाइव रिकॉर्ड किया गया था.
गौरतलब है कि जून 2025 में मैनचेस्टर और पूरे यूके में प्रो-फिलिस्तीन प्रोटेस्ट हुए थे, जो गाजा में जारी युद्ध और ह्यूमैनिटेरियन क्राइसिस के खिलाफ सॉलिडैरिटी मूवमेंट का हिस्सा थे.


