प्रियंका गांधी के प्रदर्शन का पुराना वीडियो वक्फ कानून से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का वीडियो 5 अगस्त 2022 को महंगाई और अन्य आर्थिक मुद्दों पर दिल्ली में किए गए विरोध प्रदर्शन का है.



सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सड़क पर उतर चुकी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 5 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई और अन्य आर्थिक मुद्दों पर किए गए विरोध प्रदर्शन का है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया था.
वायरल वीडियो में काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कार्यकर्ताओं को देखा जा सकता है. वीडियो में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'कांग्रेस वक्फ बिल पर भाजपा सरकार को बेल्ट ट्रीटमेंट दे रही है...'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वीडियो के विजुअल के साथ एनडीटीवी की न्यूज रिपोर्ट मिली.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने 5 अगस्त 2022 को गिरती हुई जीडीपी, बढ़ती हुई महंगाई, जीएसटी दरों जैसे आर्थिक मुद्दों को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था.
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाला था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया था.
इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल जैसे नेताओं को हिरासत में लिया था. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया था.
लाइव हिंदुस्तान की 5 अगस्त 2022 की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा काले कपड़ों में पीएम आवास घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24,अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थीं, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को 5 अगस्त की शाम को रिहा कर दिया गया था.
सर्च के दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की पुष्टि हो.
हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने अपने एक्स हैंडल पर 4 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की घोषणा जरूर की है.