सड़क पर नमाज को लेकर प्रियंका गांधी के हवाले से दिया गया बयान मनगढ़ंत है
बूम ने पाया कि वायरल दावा फर्जी है. बूम से की गई बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव ने वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फेक बताया.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक कथित बयान वायरल है. इसमें सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने कहा है, "सड़कों पर नमाज नहीं होगा तो पार्कों में योग भी नहीं होगा."
बूम ने पाया कि वायरल बयान मनगढ़ंत है. किसी भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में प्रियंका के ऐसे किसी बयान की खबर नहीं है. इस फर्जी बयान को मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शेयर किया जा रहा है. इसके अलावा, बूम से की गई बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव ने वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फेक बताया.
आपको बताते चलें लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
प्रियंका गांधी के इस कथित बयान वाले पोस्टर में यह भी लिखा देखा जा सकता है, ' मेरी आशंका सही निकली कांग्रेस ही भारतीय मुस्लिम लीग है.'
इस पोस्टर को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कभी तो हिंदुओं की तरफ से बातें किया करो❓कमाल का गांधी परिवार है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर इस बयान को टेक्स्ट फॉर्म में भी शेयर किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इसके अलावा वेरीफाई करने के रिक्वेस्ट के साथ इस बयान की तस्वीर हमें बूम की टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई.
फैक्ट चेक
हमने पाया कि यह बयान इससे पहले 2021 में भी वायरल था और बूम समेत कई फैक्ट चेकर्स ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. बूम ने पाया था कि यह बयान पूरी तरफ से फर्जी है.
हमने अभी इस बयान के बारे में जानने के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया, पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बयान की चर्चा की गई हो. जैसा कि हम जानते हैं राजनीति में इस तरह के संवेदनशील बयान मीडिया में चर्चा का केंद्र बन जाते हैं, पर हमने पड़ताल में पाया कि किसी भी रिपोर्ट में इस बयान का कोई जिक्र नहीं था. हमने इस पड़ताल में यह भी पाया कि प्रियंका गांधी ने हाल के दिनों में नमाज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
आगे एडवांस सर्च की मदद से हमने प्रियंका गांधी और कांग्रेस के एक्स हैंडल पर इस बयान तलाश की. पर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जो वायरल बयान से मेल खाता हो.
पुष्टि के लिए हमने कांग्रेस प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव से संपर्क किया. उन्होंने बूम से बताया कि "वायरल बयान फेक है, प्रियंका जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया."