पीएम मोदी की जनसभा का एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल दावा झूठा है. पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो एडिटेड है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर एडिट किया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है. 17 सेकण्ड के इस वीडियो में दावा किया जा रहा कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में पूर्व की बीजेपी सरकार की आलोचना की है. छत्तीसगढ़ को पूर्व की भाजपा सरकार ने नुकसान पहुंचाया है.
बूम ने पाया कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह वीडियो एडिटेड है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को फे़सबुक और एक्स (पुर्व में ट्विटर) दोनों प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. एक एक्स यूज़र ने पोस्ट करते हुए लिखा “प्रधानमंत्री जी ने पहली बार सच बोला छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा सरकार की वजह से उठाना पड़ा है”
पोस्ट को यहां से देखें
फे़सबुक पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पेज से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “संगवारी हो प्रधानमंत्री मोदी बोलिस सबले बड़े सच - कहिस, भाजपा सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ को उठाना पड़ा बहुत नुकसान”
वायरल वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री मोदी कहते दिखाई दे रहे हैं कि “छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के होने का बहुत बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को और मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है.”
इस साल के आखिर में कई राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. ऐसे में कई अन्य फे़सबुक यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा नरेंद्र मोदी का वीडियो एडिटेड है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर एडिट किया गया है.
बूम ने वीडियो की जांच के लिए वीडियो को जब ध्यान से देखा तो हमें शेयर की जा रही वीडियो क्लिप में 5-6 सेकण्ड पर एक कट नजर आया. वीडियो संदिग्ध लगने पर हमने कीवर्ड सर्च की मदद से गूगल पर छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैली से जुड़े कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया.
हमें एबीपी न्यूज़ का न्यूज़ आर्टिकल मिला जिसमें पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में बताया गया था. जिसमें बताया गया कि रायगढ़ जिले में पीएम मोदी ने 14 सितम्बर को एक जनसभा की थी.
हमें नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी 14 सितम्बर को अपलोड किए गया एक वीडियो भी मिला. जिसका शीर्षक “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पब्लिक रैली को संबोधित किया” है. वीडियो के विवरण में लिखा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.
जब हमने इस वीडियो को देखा तो हमें वीडियो का वह हिस्सा देखने को मिला जो वायरल क्लिप में है, लेकिन वायरल वीडियो क्लिप में मूल वीडियो का कुछ हिस्सा बीच से हटा दिया गया है. मूल वीडियो के दो हिस्सों को जोड़कर एक नया एडिटेड वीडिया बनाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
मूल वीडियो में 13:20 से 13:48 के बीच प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं "छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के होने का बहुत बड़ा नुकसान जब से बीजेपी सरकार गई जब से ये लोग बैठे हैं. सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है. मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है.''
इसी मूल क्लिप में से ये हिस्सा "जब से बीजेपी सरकार गई जब से ये लोग बैठे हैं" को बीच से काटकर नयी एडिटेड वीडियो बनाई गई है. जिसमें पीएम मोदी सिर्फ इतना कह रह रहे हैं “छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के होने का बहुत बड़ा नुकसान, सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को और मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है.”
हमने वीडियो को पूरा सुना कहीं भी पीएम मोदी ने ऐसा नहीं बोला जो इस वायरल वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा.