नहीं, इस तस्वीर में पीएम मोदी के बायीं ओर खड़ा व्यक्ति ठग किरण पटेल नहीं हैं
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के बायीं ओर खड़ा व्यक्ति केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी हैं, न कि किरण पटेल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि वो जम्मू-कश्मीर में पीएमओ अधिकारी बनकर सुरक्षा बलों को गुमराह करने वाले ठग किरण पटेल के साथ नज़र आ रहे हैं.
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिका के वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर 3 अन्य लोगों के साथ खड़े दिखाई देते हैं. इसमें बाएं से दूसरे नरेंद्र मोदी हैं, जबकि उनके बाईं ओर खड़े व्यक्ति की पहचान किरण पटेल के रूप में की जा रही है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है और तस्वीर में पीएम मोदी के बायीं ओर खड़ा व्यक्ति केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी हैं, न कि किरण पटेल.
गौरतलब है कि ख़ुद को पीएमओ में वरिष्ठ अधिकारी बताकर जम्मू कश्मुर के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र के अधिकारियों और सुरक्षाबलों को गुमराह करने वाले गुजरात के व्यक्ति किरण पटेल को हाल ही में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर गुजरात में कई लोगों को धोखा देने, सरकारी ठेकों का वादा करने का भी आरोप लगाया गया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “किरण पटेल, 1993. यह तो मोदी जी का पुराना यार निकला...”
(मूल टेक्स्ट : Kiran Patel, 1993. Yeh to Modiji ka purana yaar nikla )
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “फोटो 1993 का है इसमे भी शायद ये महाठग डॉ किरण पटेल मोदी जी के साथ जेब में हाथ डाले दिख रहा है, गजब दिमागी है ये पटेल.”
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
अमेरिकी वार वेटरन का जो बाइडेन से भिड़ने का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो 26 सितंबर, 2014 को प्रकाशित डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वही तस्वीर मौजूद है जो वर्तमान में वायरल हो रही है.
इस रिपोर्ट में तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में पीटीआई को क्रेडिट देते हुए बताया गया है कि इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी (बाएं से दूसरे) 1994 में वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर जी. किशन रेड्डी (सबसे बाएं), वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना के साथ नज़र आ रहे हैं.
हमें अपनी जांच के दौरान 26 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही तस्वीर थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं जहां वह यूएनजीए को संबोधित करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनके निजी रात्रिभोज से पहले यहां मोदी की एक तस्वीर है जो 20 साल पहले ली गई थी जब उन्होंने एक पर्यटक के रूप में अमेरिका का दौरा किया था.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को क्रेडिट देते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "यहां नरेंद्र मोदी (बाएं से दूसरे) को 1994 में वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर जी किशन रेड्डी (बाएं), वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना के साथ देखा गया "
हमें जांच के दौरान केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के फ़ेसबुक पेज पर 25 सितंबर, 2014 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में कई अन्य तस्वीरों के साथ उसी वायरल तस्वीर को भी देखा जा सकता है. साथ ही बताया गया था कि यह तस्वीरें साल 1994 से हैं जब नरेंद्र मोदी ने अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पोलिटिकल लीडर्स के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा किया था.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "20 साल पहले 1994 में भारत के प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, ACYPL (अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स) के निमंत्रण पर यूएसए गए थे. मैं उर्वरक और रसायन मंत्री श्री अनंत कुमार के साथ उनकी टीम का हिस्सा था. और आज वे भारत के गौरवशाली प्रधान मंत्री के रूप में फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. आइए हम भारत-अमेरिका संबंधों में इस ऐतिहासिक आंदोलन को चलाने के लिए उनका अभिनंदन करें. यहां मेरी स्मृति-पथ से कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें मैं आपके साथ इस अवसर को याद दिलाने के लिए साझा करना चाहता हूं."
अब तक की हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के बायीं ओर खड़े व्यक्ति मौजूदा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी हैं, न कि ठग किरण पटेल.
नहीं, यह वीडियो योगी आदित्यनाथ को कार के अंदर भजन सुनते हुए नहीं दिखाता