PM मोदी का कांग्रेस को वोट देने की अपील वाला एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को एडिट किया गया है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए नज़र आ रहे हैं. 8 सेकण्ड के वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि "अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप फिर कांग्रेस को वोट दीजिए" पोस्ट में प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाते हुए दावा किया जा रहा कि पीएम मोदी कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को एडिट किया गया है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है.
ग़ौरतलब है कि इस साल 7 से 30 नवंबर तक मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में भी लगी हुई हैं. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व सचिव वसीम शेख़ ने प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अगर आपको अपबे परिवार का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए. ये वीडियो कौन बनाया भाई?"
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को एडिट किया गया है. इसे मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
इस वीडियो के विवरण में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान पर एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश राज्य की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.
हमने विवरण से क्लू लेकर फिर से कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें नई दुनिया न्यूज़ वेबसाइट पर 27 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला, जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया था. खब़र में पीएम मोदी के भाषण के उन दो हिस्सों का भी जिक्र किया गया.
हमें 27 जनवरी 2023 को ही अपलोड किया गया इसी प्रोगाम का एक और लंबा वर्जन वाला वीडियो मिला.
वीडियो में 2 घंटे 2 मिनट 50 सेकण्ड से 2 घंटे 2 मिनट 59 सेकण्ड के बीच पीएम मोदी को यह "अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए" कहते हुए सुन सकते हैं. वायरल वीडियो में "भाजपा को वोट दीजिए" वाले हिस्से को हटाकर मूल वीडियो का दूसरा हिस्सा जोड़ा गया है, जब 2 घंटे 1 मिनट 20 सेकण्ड से 2 घंटे 1 मिनट 28 सेकण्ड के बीच पीएम मोदी कहते हैं कि "अगर आपको गांधी परिवार का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए".