पीएम मोदी की श्रमिकों के साथ की तस्वीर राम मंदिर से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दिसम्बर 2021 की है जब पीएम मोदी अयोध्या में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का निमार्ण करने वाले मजदूरों के साथ भोजन ग्रहण रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते हुए की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी राम मंदिर बनाने वाले श्रमिकों के साथ भोजन ग्रहण कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दिसम्बर 2021 की है जब पीएम मोदी अयोध्या में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में कॉरिडोर को मूर्त रूप देने वाले मजदूरों के साथ भोजन ग्रहण रहे थे.
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निमार्ण कार्य तेजी से जारी है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रित किया है.
फे़सबुक पर हिदुस्तानी आशीष नाम के यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हए लिखा," जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय, एक राजा ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे.... और एक राजा राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों के साथ भोजन कर रहा है 🚩🙏 फर्क साफ है🙏🚩 सत्य सनातन धर्म की जय 🚩"
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी कई यूज़र्स इसी दावे के साथ ये तस्वीर शेयर कर कहे हैं.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दिसम्बर 2021 की है जब पीएम मोदी अयोध्या में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में कॉरिडोर को मूर्त रूप देने वाले मजदूरों के साथ भोजन ग्रहण रहे थे.
बूम ने दावे की पड़ताल करने के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Prasar Bharati News Services की दिसम्बर 13, 2021 की फे़सबुक पोस्ट मिली, जिसमें इस तस्वीर के साथ एक अन्य तस्वीर को शेयर किया गया था.
पोस्ट के कैप्शन में #KashiVishwanathDham के साथ बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया.
हमें नवभारत टाइम्स, भास्कर, न्यूज़18 और एबीपी लाइव पर भी यह तस्वीर मिली, जिसमें इससे सम्बधिंत खबर को बताया गया है. दिसम्बर 13, 2021 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तब पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण किया. लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को मूर्त रूप देने वाले मजदूरों के साथ खाना भी खाया था. इसी दौरान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
हमें नरेंद्र मोदी के X अकांउट पर दिसम्बर 13, 2021 की इस कार्यक्रम की वायरल तस्वीर के साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी मिलीं.
एबीपी न्यूज़ के इस वीडियो में कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों के साथ पीएम मोदी के भोजन ग्रहण करते हुए की वीडियो को भी देखा जा सकता है.
कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल का वीडियो राम मंदिर के दावे से वायरल