PM मोदी ने नहीं गाया 'जीना इसी का नाम है', AI जनरेटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि गाने में पीएम मोदी की आवाज एआई जनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक एआई जनरेटेड ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में वह राजकपूर अभिनीत फिल्म अनाड़ी का गाना 'जीना इसी का नाम है' गाते नजर आ रहे हैं, जिसे जाने-माने गायक मुकेश ने गाया था.
यूजर्स इस वीडियो को सच मानकर दावा कर रहे हैं कि अभिनेता राजकपूर के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर गायक मुकेश द्वारा गाए गीत को पीएम मोदी ने अपनी आवाज दी.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. यह पीएम मोदी की वास्तविक आवाज नहीं है बल्कि इसे एआई वॉइस क्लोनिंग तकनीक की मदद से बनाया गया है.
फेसबुक पर इस ऑडियो क्लिप को वीडियो फॉर्मेट में शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी की एक तस्वीर मौजूद है.
इसे पोस्ट करते हुए एक यूजर ने इसे अभिनेता राजकपूर के जन्म शताब्दी वर्ष से जोड़ते हुए लिखा, 'गायक मुकेश द्वारा गाए गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया. जो सामान्यतः किसी के द्वारा सुनने पर अविश्वसनीय लगेगा किन्तु यह सत्य है. आप सुनें.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: पीएम मोदी की आवाज AI जनरेटेड है
राजकपूर की जयंती पर पीएम मोदी के गाना गाने से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे कि पुष्टि करती हो.
आगे हमने यूट्यूब पर इसकी खोज की तो हमें कई सारे अलग-अलग वीडियो मिले, जिनमें पीएम मोदी की आवाज में यही गाना सुनाई दे रहा था. 'मोदी म्यूजिक प्रोडक्शन' नाम के एक चैनल ने भी इस गाने के छोटे से हिस्से को शेयर किया था. चैनल ने इसके साथ बताया था कि इसमें पीएम मोदी की आवाज एआई निर्मित है.
'मोदी म्यूजिक प्रोडक्शन' नाम के इस चैनल पर पीएम मोदी की एआई निर्मित आवाज में कई अन्य गाने भी मौजूद हैं.
अधिक पुष्टि के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल ट्रू मीडिया पर इस ऑडियो को चेक किया. इस टूल ने इसके 100 प्रतिशत एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई.
पीएम मोदी ने 14 दिसंबर को 2024 को अभिनेता राजकपूर को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर याद करते हुए अपने एक्स पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हम एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, महान अभिनेता और सदाबहार शोमैन राजकपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं. उनकी प्रतिभा ने पीढ़ियों को आगे बढ़ाया है और भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है.'