चीन में पीएम मोदी का ड्रोन शो से स्वागत वाली तस्वीर एडिटेड है
बूम ने पाया कि चीन के चॉन्गकिंग (Chongqing) शहर में अप्रैल 2025 में एक हुए एक ड्रोन लाइट शो की तस्वीर को एडिट कर गलत दावा किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन में ड्रोन शो के जरिए स्वागत के दावे से एक एडिटेड तस्वीर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी का स्पेशल ड्रोन शो के माध्यम से स्वागत किया गया.
बूम ने जांच में पाया कि मूल तस्वीर चीन के चॉन्गकिंग (Chongqing) शहर में 19 अप्रैल 2025 में हुए एक ड्रोन लाइट शो की है, जिसे एडिट कर गलत दावा किया गया है.
गौरतलब कि पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 2018 के बाद से पहली बार 30 अगस्त 2025 को चीन पहुंचे. उन्होंने 31 अगस्त और 1 सितंबर 2025 को तियानजिन में एससीओ के 25वें शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी की. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन दोनों विकास‑साझेदार हैं और इस बात पर जोर दिया कि मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'जापान के बाद अब चीन में मोदी मोदी, पीएम मोदी के स्वागत में स्पेशल ड्रोन शो, SCO समिट में हिस्सा लेने चीन पहुंचे हैं PM मोदी.’ एक्स (आर्काइव लिंक) भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में स्वागत समारोह में पहुंचे, जहां शी जिनपिंग ने हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया.
इसके अलावा चीन में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ने भी गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम इंडिया ऑफिस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया. इसके अलावा हमें भारतीय मीडिया और चीनी मीडिया में ड्रोन शो के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत किए जाने की कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने इस तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर दक्षिण-पश्चिम चीन के चॉन्गकिंग शहर में 19 अप्रैल 2025 को एक हुए एक ड्रोन लाइट शो की है, जिसे एडिट किया गया है.
चीन की Xinhua न्यूज एजेंसी की अंग्रेजी वेबसाइट पर 20 अप्रैल 2025 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि चॉन्गकिंग म्युनिसिपैलिटी के नैनन जिले (Nan’an District) में यह 15 मिनट का ड्रोन लाइट शो किया गया था, जिसमें चॉन्गकिंग शहर के प्रसिद्ध स्थलों को दर्शाया गया था. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर वाली मूल तस्वीर और शो की अन्य तस्वीरें भी हैं.
राज्य नियंत्रित मीडिया People's Daily, China ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से इसी जानकारी के साथ यह तस्वीर शेयर की थी.
नीचे दोनों तस्वीरों की तुलना देखिए.
हमने पाया कि Suprans.china नाम के एक इंस्टा क्रिएटर ने मोदी के चीन पहुंचने से पहले 26 अगस्त 2025 को यह एडिटेड तस्वीर शेयर की थी. यूजर ने पोस्ट में कई और तस्वीरें भी शेयर की थीं और पोस्ट के कैप्शन में डिस्क्लेमर देते हुए लिखा, 'यहां दिखाई गई सभी तस्वीरें न्यूज सोर्स, फैक्ट्री विजिट और एआई की मदद से केवल शैक्षिक और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ली गई हैं.


