सितंबर 2024 में उधमपुर में मारे गए आतंकियों की तस्वीर ऑपरेशन केलर से जोड़कर वायरल
बूम ने जांच में पाया कि ऑपरेशन केलर में मारे जाने के दावे से वायरल तस्वीर कश्मीर के उधमपुर में 8 माह पहले मारे गए दो आतंकवादियों की है.



भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान ऑपरेशन केलर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की है. तस्वीर में जमीन पर बेहोशी की अवस्था में लेटे दो युवकों को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि मृत आतंकियों की वायरल तस्वीर ऑपरेशन केलर से संबंधित नहीं है. यह तस्वीर 11 सितंबर 2024 को उधमपुर के खंडारा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों की है.
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 13 मई 2025 को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन केलर लांच किया है. सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी यह ऑपरेशन शोपियां क्षेत्र में चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शोपियां क्षेत्र में छुपे हुए आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें मारा जा रहा है. सेना की कार्रवाई में अब तक तीन आतंकियों को मारा गया है. ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हैं.
एक्स यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर शोपियां के केलर वन क्षेत्र में भारतीय सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में तलाशी और खत्म करने का अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, इस अभियान के दौरान तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए."
एक अन्य यूजर ने भी वायरल तस्वीर को ऑपरेशन केलर के दौरान मारे गए आतंकवादियों के दावे से शेयर किया है. आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली.
भास्कर की सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर 2024 की सुबह आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को उधमपुर के खंडारा के जंगलों में दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया.
The Hindu की 11 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए थे.
भारतीय सेना की सैन्य टुकड़ी Rising Star Corps के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस घटना की जानकारी दी गई थी.
ऑपरेशन केलर के तहत मारे गए तीनों आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक हो चुकी हैं. ये तस्वीर वायरल तस्वीर में दिख रहे आतंकियों से मैच नहीं कर रही हैं.