Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सितंबर 2024 में उधमपुर में मारे गए...
फैक्ट चेक

सितंबर 2024 में उधमपुर में मारे गए आतंकियों की तस्वीर ऑपरेशन केलर से जोड़कर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि ऑपरेशन केलर में मारे जाने के दावे से वायरल तस्वीर कश्मीर के उधमपुर में 8 माह पहले मारे गए दो आतंकवादियों की है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  15 May 2025 11:07 AM
  • Listen to this Article
    Fact Check : Photo of terrorists killed in Udhampur in September 2024 viral by linking it to Operation Keller
    CLAIMदो मृत आतंकवादियों की वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्हें भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर अभियान के तहत मारा है.
    FACT CHECKबूम ने जांच में पाया कि मृत आतंकियों की वायरल तस्वीर ऑपरेशन केलर से संबंधित नहीं है. तस्वीर 11 सितंबर 2024 को उधमपुर के खंडारा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकियों की है.

    भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान ऑपरेशन केलर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की है. तस्वीर में जमीन पर बेहोशी की अवस्था में लेटे दो युवकों को देखा जा सकता है.

    बूम ने जांच में पाया कि मृत आतंकियों की वायरल तस्वीर ऑपरेशन केलर से संबंधित नहीं है. यह तस्वीर 11 सितंबर 2024 को उधमपुर के खंडारा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों की है.

    भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 13 मई 2025 को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन केलर लांच किया है. सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी यह ऑपरेशन शोपियां क्षेत्र में चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शोपियां क्षेत्र में छुपे हुए आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें मारा जा रहा है. सेना की कार्रवाई में अब तक तीन आतंकियों को मारा गया है. ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हैं.

    एक्स यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर शोपियां के केलर वन क्षेत्र में भारतीय सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में तलाशी और खत्म करने का अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, इस अभियान के दौरान तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए."




    आर्काइव लिंक

    एक अन्य यूजर ने भी वायरल तस्वीर को ऑपरेशन केलर के दौरान मारे गए आतंकवादियों के दावे से शेयर किया है. आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली.

    भास्कर की सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर 2024 की सुबह आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को उधमपुर के खंडारा के जंगलों में दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया.

    The Hindu की 11 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए थे.

    भारतीय सेना की सैन्य टुकड़ी Rising Star Corps के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस घटना की जानकारी दी गई थी.


    #Indianarmy

    OP KHANDARA
    Two Terrorists Neutralised in the Ongoing Operation at Khandara #Kathua by Troops of Rising Star Corps. Operations in progress.@prodefencejammu@westerncomd_ia@adgpi@jmukmrPolice@ANI@ddnews_jammu@GreaterKashmir@DailyExcelsior1

    — Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) September 11, 2024

    ऑपरेशन केलर के तहत मारे गए तीनों आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक हो चुकी हैं. ये तस्वीर वायरल तस्वीर में दिख रहे आतंकियों से मैच नहीं कर रही हैं.

    Tags

    India Pakistan ConflictJammu & KashmirterrorismIndian Army
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर ऑपरेशन केलर के दौरान शोपियां के जंगलों में मारे गए दो आतंकियों की है.
    Claimed By :  Social Media Posts and Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!