Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • वायरल तस्वीर में दिख रहा कुपोषित...
फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर में दिख रहा कुपोषित व्यक्ति क्या सूडान का पूर्व गृहमंत्री है?

बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीर का सूडान से कोई वास्ता नहीं और न ही कुपोषित व्यक्ति सूडान का पूर्व गृहमंत्री है

By - Devesh Mishra |
Published -  26 Aug 2021 6:53 PM IST
  • वायरल तस्वीर में दिख रहा कुपोषित व्यक्ति क्या सूडान का पूर्व गृहमंत्री है?

    सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर की जा रहा है. इन तस्वीरों में एक शख़्स बहुत कुपोषित दिख रहा है जबकि दूसरा सैन्य वर्दी में दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वर्दी में दिख रहा शख़्स सूडान का पूर्व गृहमंत्री है जो अब बहुत बुरी स्थिति में है.

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'वक्त हमेंशा ऐक जैसा नहीं रहता है इसका नाम"अकीद इब्राहीम"है 1995 मैं सूडान का गृहमंत्री रह चुका है इसको भी अपनी कुर्सी पर बहूत नाज़ था आज इसका हाल देखिए साहब जी'


    ट्विटर पर भी ये तस्वीरें इसी दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि सूडान के पूर्व गृहमंत्री की स्थिति बहुत ख़राब है.

    #वक्त हमेंशा ऐक जैसा नहीं रहता है
    इसका नाम""अकीद इब्राहीम""है
    1995 मैं सूडान का गृहमंत्री रह चुका है
    इसको भी अपनी कुर्सी पर बहूत नाज़ था
    आज इसका हाल देखिए साहब जी

    अच्छा इंसान बने गरिबो कि दुआ लेने चाहिये#इंतजार pic.twitter.com/aeWJ7AnsI7

    — Sunil...🤚🏼 (@SunilWali3) August 25, 2021

    फ़ैक्ट चेक

    वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिये जब हमने इनको रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये साल 2019 से ही इंटरनेट पर वायरल हैं. दरअसल कई अफ्रीकी देशों में इन तस्वीरों के साथ अलग अलग दावे करके सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था.

    हमने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीरों में दिख रहे दोनों शख़्स अलग अलग हैं और जिस शख़्स को पूर्व गृहमंत्री 'अकीद इब्राहिम' बताया जा रहा है वो दरअसल सूडान के तत्कालीन लेफ़्टिनेंट जनरल Omar Zain al-Abidin हैं.

    बूम ने जब कुपोषित व्यक्ति की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये फ़ोटो सूडान से नहीं बल्कि केन्या के Turkana में पड़े अकाल की है. BBC की एक पत्रकार Roncliffe Odit ने ये तस्वीर 2019 में खींची थी और अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में भी लिखा कि ये केन्या में पड़े अकाल के दौरान लोगों की तस्वीरें हैं.

    #WeCannotIgnore#BeyondPressConfrences #TurkanaDrought #KenyaDrought pic.twitter.com/uymClJvVbd

    — Roncliffe Odit (@RoncliffeOdit) March 18, 2019

    अब हमने दूसरी वर्दीधारी वायरल शख़्स की तस्वीर की पड़ताल की तो पाया कि वो सूडान के तत्कालीन लेफ़्टिनेंट जनरल Omar Zain al-Abidin की फ़ोटो है. AFP की एक फ़ोटो रिपोर्ट के मुताबिक़ ये तस्वीर अप्रैल 2019 की है. सूडान की नई Military council's political committee के हेड Omar Abidin सूडान की राजधानी Khartoum में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे.


    कौन हैं Ibraahim Chamsadine?

    France 24 की एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नल Ibrahim एक वास्तविक व्यक्ति का नाम है. हालांकि कर्नल का अंतिम नाम कई बार Shamssedine लिखा जाता है. समाचार एजेंसी यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल (UPI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2001 में एक विमान दुर्घटना में 12 अन्य लोगों के साथ उनकी मृत्यु हो गई थी.

    UPI के अनुसार, Shamssedine अपनी मृत्यु के समय सूडान के उप रक्षा मंत्री थे. इसके अलावा वे प्रथम राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति कमान परिषद के सदस्य और अल-बशीर के सलाहकार के रूप में भी कार्यरत थे.



    Tags

    home minister of sudanAkeed ibrahimSudanViral PhotoBoom Fact Check Hindikenya drought
    Read Full Article
    Claim :   वक्त हमेंशा ऐक जैसा नहीं रहता है इसका नाम\"\"अकीद इब्राहीम\"\"है 1995 मैं सूडान का गृहमंत्री रह चुका है इसको भी अपनी कुर्सी पर बहूत नाज़ था आज इसका हाल देखिए साहब जी
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!