फिलिस्तीनियों के समर्थन में लेबनान की सीमा पार कर रहे लोगों का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है जब कई लेबनानी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लेबनान की दक्षिणी सीमा पर बनी दीवार पर चढ़ गए थे.
इज़राइल और फिलिस्तीन में जारी संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक कंक्रीट और लोहे से बनी दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को एक दक्षिणपंथी न्यू़ज चैनल सुदर्शन न्यूज़ के प्रमुख सुरेश चव्हाणके सहित कई सोशल मीडिया यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को मीडिया आउटलेट एबीपी न्यूज़ ने भी अपनी कवरेज में दिखाया है.
दावा किया जा रहा है कि आतंकी और उनके समर्थक इजरायली क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इज़राइल के खिलाफ एक घातक हमला कर दिया था. जिसके बाद भयंकर संघर्ष शुरू हो गया था. इज़राइल ने जवाब में हवाई हमले शुरू किए और 'युद्ध की स्थिति' घोषित कर दी थी. उसी संदर्भ में ये दावा वायरल किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है जब कई लेबनानी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लेबनान की दक्षिणी सीमा पर बनी दीवार पर चढ़ गए थे.
सुरेश चव्हाणके ने प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "आतंकी और उनके समर्थक बाड़ फांदकर इजरायली क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. #Israel - #Lebanon सीमा का दृश्य"
पोस्ट का अर्काइव वर्जन यहां देखें
मीडिया आउटलेट एबीपी न्यूज़ ने वीडियो को फे़सबुक पर "हमास पर बड़े हमले की तैयारी में इजरायल, गाजा बॉर्डर पर हलचल तेज, देखें बड़ी खबर लाइव" के कैप्शन के साथ शेयर किया है " इस वीडियो में 0 मिनट 23 सेकण्ड से 1 मिनट 17 सेकण्ड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
फे़सबुक पर भी इसी दावे के साथ कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर की है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है जब कई लेबनानी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लेबनान की दक्षिणी सीमा पर कंक्रीट और लोहे से बनी दीवार पर चढ़ गए थे.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अरब न्यूज़ की वेबसाइट पर 17 मई 2021 को प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में बताया गया है कि लेबनान के प्रर्दशनकारियों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में दक्षिणी लेबनान सीमा पर रविवार को प्रर्दशन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी लेबनान-इजरायल सीमा के पास अदाइसेह गांव में सीमा पर बनी दीवार पर चढ़ गए थे.
हमें फिलिस्तीनी मीडिया आउटलेट क़ुद्स न्यूज़ नेटवर्क के X हैंण्डल पर भी इसी वायरल वीडियो से सम्बंधित एक पोस्ट मिली. पोस्ट में तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है कि गाजा पर इज़रायली आक्रमण के विरोध में सैकड़ों लेबनानी प्रदर्शनकारी लेबनान के कब्जे वाली फिलिस्तीन सीमा पर बनी कंक्रीट की दीवार पर चढ़ गए.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम और इस न्यूज़ की तस्वीर को तुलना करके देखा जा सकता है. दोनों तस्वीरों में झण्डा लिए व्यक्ति एक ही लेकिन ये फ़ोटो और वीडियो अलग अलग एंगल से शूट किये गए हैं.
इसके अलावा हमें द नेशनल न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल पर इसी घटना का 16 मई 2021 को प्रकाशित एक वीडियो मिला. वीडियो के विवरण में बताया गया है कि हजारों लेबनानियों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में लेबनान की दक्षिणी सीमा पर प्रर्दशन किया. उसी घटना के इस वीडियो को दूसरे एंगल से शूट किया गया है.