लड़ने की एक्टिंग करते हुए लोगों का वीडियो इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे लोग फ्रांस की एक स्टंट टीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के सदस्य हैं, जो लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंडरपास के नीचे कुछ लड़के-लड़कियां आपस में मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़ते हुए इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि फ्रांस में छेड़छाड़ करने पर 3 इजरायली लड़कियों ने 10 हमास समर्थकों के साथ ढंग से मार-पीट कर उन्हें सबक सीखा दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे लोग फ्रांस की एक स्टंट टीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के सदस्य हैं, जो लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे.
ग़ौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल-हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद उग्रवादी समूह हमास के हमलों में लगभग 1,200 से ज्यादा इसराइली लोगों की मौत हुई है. वहीं ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि इसराइली सैन्य हमलों में ग़ज़ा पट्टी में अब तक 14,800 से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल ग़जा और इसराइल के बीच 24 नवंबर से चार दिवसीय संघर्ष विराम जारी है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल है.
एक वेरिफ़ाइड X यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “फ्रांस में एक अंडरपास पर 3 इजरायली लड़कियों ने 10 हमास समर्थक आप्रवासी शरणार्थियों को “लातों के भूत, बातों” वाली भाषा में समझाया कि जब आप इसरायली लड़कियों पर हाथ डालते हैं तो क्या होता है!”
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे लोग फ्रांस की एक स्टंट टीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के सदस्य हैं, जो लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे.
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में एक व्यक्ति की हुडी पर CUC जैसा कुछ लोगो बना हुआ है.
हमने इससे संकेत लेते हुए गूगल पर 'CUC Fight' कीवर्ड्स के साथ खोज की. हमें फ़्रांस स्थित कैंपस यूनिवर्स कैस्केड(CUC) नामक स्टंट समूह के लोगों द्वारा लड़ाई के ट्यूटोरियल दिखाने वाले कई फे़सबुक वीडियो मिले.
हमने CUC का एक इंस्टाग्राम अंकाउट भी मिला, जिसमें 2 नवंबर 2023 को यह वायरल वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो को 'स्ट्रीट फाइट' कैप्शन और #stuntteam #stuntlife and #choreography# जैसे हैशटेग के साथ शेयर किया गया था. जिससे साफ़ पता चलता है कि वीडियो में दिख रहे वह लोग लड़ने का अभिनय कर रहे थे, वास्तविकता में नहीं लड़ रहे थे.
अधिक जानकारी के लिए बूम ने CUC के संस्थापक लुकास डॉलफस से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वीडियो में लोग लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे, वास्तव में नहीं लड़ रहे थे.
डॉलफस ने बताया कि "यह हमारे कैंपस यूनिवर्स कैस्केड्स के स्टंटमैन के साथ बनाया गया एक एक्टिंग वीडियो है. यह सब कुछ कोरियोग्राफ किया गया है."
वीडियो के सोशल मीडिया पर इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल होने पर उन्होंने कहा कि,"लोग गलत उद्देश्य के लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं, हमें खेद है कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा है."