पाकिस्तान में कब्र के अंदर बैठे 'पीर' का पुराना वीडियो भारत से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने कब्र के अंदर से जवाब देने वाले एक पीर को आवाज़ समेत कब्र से बाहर निकाल दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वर्दीधारी कुछ लोगों की मदद से कब्र खोद रहा है. कब्र खोदने के बाद वहां मौजूद लोग अंदर बैठे एक शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. सफ़ेद कपड़े पहना वह शख्स शुरू में बाहर निकलने में आनाकानी करता है लेकिन बाद में बाहर निकलने को तैयार हो जाता है. वायरल वीडियो में पंजाबी भाषा को भी साफ़ साफ़ सुना जा सकता है.
देहरादून के मुफ़्ती का पुराना वीडियो दिल्ली के काज़ी का बताकर वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.
BABA 007 नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है '#बोलने_वाली_कब्र मुरीदो के पुकारने पर पीर साहब कब्र से जवाब देते थे. जब पंजाब पुलिस को पता चला तो पीर साहब को आवाज समेत कब्र से बाहर निकाल लिया'.
सुरेश प्रसाद अवस्थी नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई पाकिस्तानी फ़ेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला. जिसके बाद हमने अलग अलग कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो को यूट्यूब पर खोजना शुरू किया तो हमें निफ़्टी मणि नाम के चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 2020 के फ़रवरी महीने में अपलोड किया गया था.
वीडियो में दिए गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार पाकिस्तान के सियालकोट के सदर थाना कैंट इलाके में एक नकली पीर अपने मानने वालों की मुराद मांगने के लिए चालीस दिन के लिए कब्र में चला गया था.
बता दें कि सियालकोट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक बड़ा शहर है. सियालकोट खेल का सामान बनाने के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है.
इसके बाद हमने 'पाकिस्तान नकली पीर कब्र' जैसे कीवर्ड की मदद से अंग्रेज़ी में इससे जुड़ी रिपोर्ट को खोजना शुरू किया तो हमें पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ARY NEWS की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. जिसके अनुसार सियालकोट में काला जादू करने के नाम पर अपने चाहने वालों से पैसे ऐंठने वाला एक पीर एक सुरंग में रह रहा था. इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने पीर को कब्र से निकालकर गिरफ़्तार कर लिया लेकिन कुछ ही समय के बाद उसे ज़मानत पर छोड़ दिया गया.
पाकिस्तान के एक चर्चित चैनल 24News HD ने कब्र में रहने वाले इस पीर पर एक वीडियो रिपोर्ट भी की थी.