पाकिस्तान में एक टीचर के बच्ची की पिटाई के गलत दावे से इराक का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि इराक की राजधानी बगदाद का है. यह घटना अक्टूबर 2025 की है, जब एक पिता ने अपनी बच्ची के साथ मारपीट की थी.

चेतावनी: इस रिपोर्ट में बच्ची के साथ हुई शारीरिक हिंसा का उल्लेख है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में ईसाई लड़की के साथ मारपीट के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स एक बच्ची को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उस बच्ची का टीचर है, जिसने उसे सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि वह गले में क्रॉस पहनकर स्कूल चली गई थी.
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो पाकिस्तान का नहीं इराक की राजधानी बगदाद का है. 2025 के अक्टूबर में हुई इस घटना में बच्ची को मारता शख्स उसका पिता है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तकरीबन 48 सेकंड का है. इसमें एक व्यक्ति एक बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है वहीं बच्ची चिल्लाती-छटपटाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसे पाकिस्तान का बताते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ साझा किया जा रहा है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया, 'ये वीडियो पूरी दुनिया को देखना चाहिए. पाकिस्तान का वीडियो है. बच्ची शायद 11-12 साल की होगी, जिसे स्कूल में अलग कमरे में लेजाकर मारा जा रहा है. प्लास्टिक की पाइप से.'
यूजर ने आगे व्यक्ति को बच्ची का टीचर बताते हुए लिखा, 'बुरी तरह मारने वाला इसका ही टीचर है. जानते हैं इस बच्ची का अपराध क्या है.. सिर्फ ये कि ये एक ईसाई बच्ची है पाकिस्तान में और स्कूल में गले में क्रॉस पहन कर चली गई..ये बात इसके टीचर को इतनी बुरी लगी कि उसने इसे अधमरा कर डाला..जहां दीन का वर्चस्व वहां के अल्पसंख्यक का यही हाल मिलेगा आपको पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, इराक, यमन, तुर्की..... हर जगह.' (आर्काइव लिंक)
एक्स पर एक अन्य यूजर ने यही दावा करते हुए लिखा कि पाकिस्तान गैर मुस्लिमों के लिए नर्क बनता जा रहा है. फेसबुक पर भी इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट इसी मिलते-जुलते कैप्शन के साथ वायरल है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो में मारपीट करता शख्स बच्ची का पिता है
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अरबी भाषा की कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद थे. kashqol.com की 1 नवंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को पाइप से पीटने वाला व्यक्ति उसका पिता था. घटना इराक की राजधानी बगदाद की है. बच्ची के साथ मारपीट का यह वीडियो उस समय इराकी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ था जिसके बाद लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि बगदाद की अल-रुसाफा पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और नियमों के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. अल-रुसाफा पुलिस कमांड के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने पीड़िता की देखभाल की और सोशल प्रोटेक्शन संस्थाओं के साथ मिलकर उसकी सेहत और मानसिक स्थिति पर निगरानी रखने के लिए उसे संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया.
घटना बगदाद की है
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें घटना से जुड़ी alsumaria.tv और 964media.com की रिपोर्ट मिली, जिनमें पीड़िता और गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता की तस्वीरें शामिल हैं. इनके मुताबिक यह घटना राजधानी बगदाद के अल-उबैदी इलाके के हाय अल-रियासा क्षेत्र में हुई थी. 30 अक्टूबर 2025 की इन रिपोर्ट में भी घटना पर रुसाफा पुलिस का बयान मौजूद है.
Alsharqiya Tube और Al Mashhad के यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. Alsharqiya Tube की रिपोर्ट में मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर (गृह मंत्रालय) के प्रवक्ता मकदाद मिरी के हवाले से बताया गया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और उसकी पत्नी अपने परिवार के साथ रह रही थी. अपनी पत्नी के पास भेजने के लिए उसने अपनी दूसरी बेटी से यह वीडियो रिकॉर्ड करवाया ताकि वह वापस आ जाए. उसकी पत्नी ने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. जैसे ही वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर तक पहुंचा उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बगदाद पुलिस ने जारी किया था बयान
इसके अलावा बगदाद पुलिस से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपी और पीड़िता की तस्वीर के साथ घटना से संबंधित जानकारी मौजूद है. यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें. 30 अक्टूबर 2025 को जारी इन बयानों में भी बताया गया कि रुसाफा पुलिस ने बेटी के साथ मारपीट के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और पीड़िता की देखभाल सुनिश्चित करते हुए उसकी सेहत और मानसिक स्थिति की निगरानी के लिए उसे संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया.


