पाकिस्तान में 12 साल की उम्र में बच्चे को जन्म देने के दावे से दो बहनों का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो वियतनाम का है. इसमें दिख रही बच्ची और नवजात दोनों बहने हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची अस्पताल के बिस्तर पर एक नवजात के साथ लेटी हुई है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है जहां एक 60 साल के मुस्लिम शख्स ने एक 11 साल की बच्ची से शादी कर ली और अब उस बच्ची ने 12 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि वियतनाम का है. वीडियो में दिख रही दोनों बच्चियां आपस में बहनें हैं. जन्म के समय दोनों बच्चियां प्रीमेच्योर हुई थीं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बच्ची नवजात को लेकर हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है.
यूजर इस वीडियो को भ्रामक तरीके से शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि '..पाकिस्तान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 60 साल के #मुस्लिम व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से शादी की. उस बच्ची ने 12 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया...!'
पड़ताल में क्या मिला
1. वीडियो में दिख रही बच्चियां बहने हैं
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टिकटॉक पर 2024 का शेयर किया गया लगभग ढाई मिनट का मूल वीडियो मिला. वीपीएन की मदद से टिकटॉक अकाउंट को स्कैन करने पर हमने पाया कि ये दोनों बच्चियां बहनें हैं.
मूल वीडियो के वियतनामी कैप्शन में दोनों बहनों का जिक्र करते हुए लिखा गया था कि "...मां की दो लवली एंजेल्स.. दोनों अब बड़ी हो गई हैं और अपनी मां को बहुत अच्छी तरह समझती हैं.."
उनकी मां यानी Bảo Ngọc के इस टिकटॉक अकाउंट पर उनके कई वीडियो मौजूद हैं. इसके बायो में उन्होंने बताया है कि उनके दो प्रीमेच्योर जन्मे बच्चे हैं. मिलते-जुलते एक और वीडियो में वियतनामी भाषा में लिखा देखा जा सकता है '2 बहनों का प्यार'
2. वीडियो वियतनाम का है
इस वीडियो के कैप्शन में वियतनाम के मेकांग डेल्टा (Mekong Delta) क्षेत्र में स्थित टीडब्ल्यूजी हॉस्पिटल और प्रीमेच्योर बच्चों की विशेषज्ञ डॉक्टर की टिकटॉक आईडी मेंशन थी, जिनका एक वीडियो Bảo Ngọc ने भी शेयर किया है.
एक और वीडियो में हॉस्पिटल बेड पर नवजात को लेकर लेटी Bảo Ngọc अपने बच्चियों के बारे में बताती नजर आ रही हैं. इसके कमेंट सेक्शन में उनके द्वारा लाइक किए गए एक रिप्लाई में बताया गया कि बड़ी बहन भी समय से पहले पैदा हुई थी और उसका वजन 900 ग्राम था. छोटी बहन भी प्रीमेच्योर हुई और उसका वजन 700 ग्राम था. इसके अलावा अन्य रिप्लाई में भी बच्चियों को बड़ी बहन और छोटी बहन के रूप में चिन्हित किया गया है.
Bảo Ngọc ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर डिलीवरी के दौरान के कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह हॉस्पिटल में नवजात बच्ची के साथ नजर आ रही हैं. Bảo Ngọc और उनके पति के अकाउंट पर भी दोनों बच्चियों की बाद की तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं.


