पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई के दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.



सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सैनिकों पर कार्रवाई किए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में सेना के जवानों को तोप से गोले छोड़ते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सैनिकों पर किसी जवाबी कार्रवाई से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले में एक विदेशी नागरिक और स्थानीय गाइड समेत २६ लोगों की मौत हुई. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि आतंकियों ने विशेष रूप से हिंदू पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया. हमले के विचलित कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कसूरवारों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 23 अप्रैल 2025 को पहलगाम में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के संगठन ने ली है. यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का समर्थन हासिल है.
फेसबूक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'टाटा पानी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, 3 चौकियां और 2 तोपें नष्ट हो गईं.. भारी तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की जा रही है.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें आईएएफ गार्ड नाम के फेसबुक पेज पर 15 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.
इसके अलावा हमें अपनी जांच में रिपब्लिक भारत द्वारा 14 जून 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला जो कि वायरल क्लिप का इंवर्टेड वर्जन है. वीडियो रिपोर्ट के अनुसार यह क्लिप पाकिस्तान द्वारा पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से संबंधित है.
हमने पाया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल यह वीडियो इंटरनेट पर अप्रैल 2020 से ही मौजूद है.
इसके अलावा बूम को पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से किसी जवाबी कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के दावे से संबंधित कोई विश्वनीय रिपोर्ट नहीं मिली.