Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • बाइक पर बेटे का शव ले जाते शख्स का...
      फैक्ट चेक

      बाइक पर बेटे का शव ले जाते शख्स का पुराना वीडियो तिरुपति हादसे से जोड़कर वायरल

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 का है. आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आर्थिक तंगी की वजह से एक शख्स एंबुलेंस का खर्चा नहीं उठा सका था, जिसके चलते उसे अपने बेटे की लाश बाइक से ले जानी पड़ी थी.

      By -  Jagriti Trisha
      Published -  10 Jan 2025 11:35 AM
    • Listen to this Article
      fact check on man carrying sons body on bike video

      tirupati stampede

      CLAIMतिरुपति हादसे में जान गंवाने वाले मासूम के पिता को एंबुलेंस तक नहीं मिली. तिरुपति सरकारी अस्पताल में मरने वाले 12 वर्षीय बच्चे की लाश को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालकों ने 20,000 रुपये मांगे. पैसे की कमी के कारण बच्चे के पिता को अपने बेटे की लाश 90 किलोमीटर तक बाइक से ले जानी पड़ी.
      FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया तिरुपति भगदड़ से जुड़ा नहीं है. यह वीडियो साल 2022 का है. तब पैसे की कमी के चलते एक पिता को तिरुपति के एक अस्पताल से घर तक अपने बेटे की लाश बाइक पर ले जानी पड़ी थी.

      आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर में बीती 8 जनवरी की रात भगदड़ मचने से छः लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 50 लोग घायल हो गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर तिरुपति हादसे से जोड़कर परेशान कर देने वाला एक वीडियो वायरल है.

      इस वीडियो में एक शख्स अस्पताल से एक बच्चे की लाश को बाइक पर लेकर जाता दिख रहा है. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि तिरुपति भगदड़ में जान गंवाने वाले इस बच्चे के पिता को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली.

      वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर यह लिखा है कि तिरुपति सरकारी अस्पताल में मरने वाले 12 वर्षीय बच्चे को ले जाने के लिए एंबुलेंस ने 20,000 रुपये मांगे. पैसे की कमी के कारण बच्चे के पिता को अपने बेटे को 90 किलोमीटर तक बाइक से ले जाना पड़ा.

      बूम ने पाया कि इस वीडियो का तिरुपति भगदड़ से कोई संबंध नहीं है. वीडियो साल 2022 का है.

      असल में तिरुपति मंदिर में 10 जनवरी से बैकुंठ द्वार दर्शन शुरू होना था, जिसके लिए टिकट बांटे जा रहे थे. टिकट लेने के लिए करीब 4 हजार की भीड़ जुटी थी इसी क्रम में 8 जनवरी की देर रात टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई.

      एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'एक पिता को एंबुलेंस तक नहीं मिली अपने बेटे के शव के लिए? तिरुपति हादसे में जान गंवाई थी मासूम ने. #TirupatiStampede.'


      पोस्ट का आर्काइव लिंक.


      यह भी पढ़ें -तिरुपति लड्डू विवाद के बीच टीडीपी ने शेयर किया जगन मोहन रेड्डी का क्रॉप्ड वीडियो


      फैक्ट चेक: वायरल वीडियो 2022 का है

      विडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज करने पर हमें अप्रैल 2022 की कई खबरें मिलीं, जिनमें वीडियो के विजुअल्स मौजूद थे.

      डेक्कन हेराल्ड की 26 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित रुइया सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस चालकों ने एक मजदूर से उसके बच्चे का शव घर तक ले जाने के लिए 10,000 रुपये से ज्यादा की मांग की थी. कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये रकम 20,000 रुपये बताई गई है.

      पैसे देने की असमर्थता के कारण पिता को मजबूरन शव को 90 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल से ले जाना पड़ा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिता ने रिश्तेदारों की मदद से बाहर से एंबुलेंस की व्यवस्था की थी पर ड्राइवर माफियाओं ने उस एंबुलेंस चालक को भी मारपीट कर भगा दिया.



      इंडियन एक्सप्रेस की 27 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि अन्नामय्या जिले के रहने वाले नरसिम्हुलु ने अपने 10 वर्षीय बेटे जेसेवा को वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जेसेवा किडनी संबधी बीमारी से पीड़ित था. 25 अप्रैल की रात किडनी फेल होने के कारण जेसेवा की मौत हो गई.

      एंबुलेंस वालों ने नरसिम्हुलु से जेसेवा की लाश को गांव तक ले जाने के लिए 20,000 रुपये मांगे, जबकि उसके पास महज 7,000 रुपये थे.

      तब घटना का वीडियो पर वायरल होने के बाद टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी इसे शेयर किया था और घटना के लिए तत्कालीन जगमोहन रेड्डी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

      My heart aches for innocent little Jesava,who died at Tirupati’s RUIA hospital.His father pleaded with authorities to arrange an ambulance which never came.With mortuary vans lying in utter neglect,pvt ambulance providers asked a fortune to take the child home for final rites.1/2 pic.twitter.com/mcW94zrQUt

      — N Chandrababu Naidu (@ncbn) April 26, 2022


      डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, तब सीएमओ ने घटना पर विस्तृत जांच के आदेश दिए थे और ड्यूटी पर मौजूद रुइया अस्पताल की रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. सरस्वती को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा अधीक्षक डॉ. भारती को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और चार आरोपी एंबुलेंस चालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

      इस घटना पर सियासत, वन इंडिया और द हिंदू की रिपोर्ट भी देखी जा सकती है.


      तिरुपति भगदड़ से जोड़कर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. आंध्र पुलिस ने इस पुराने वीडियो से सावधान करते हुए बताया, "यह वीडियो कल (तिरुपति भगदड़ वाले दिन) का नहीं बल्कि 2022 में तिरुपति में हुई एक घटना का है."

      URGENT: Beware of old videos being recirculated as recent footage from #TirupatiStampede. This particular video is from an incident that occurred in Tirupati in 2022, not yesterday. We urge citizens to verify facts before sharing to avoid spreading misinformation. pic.twitter.com/zuKfLL04OV

      — Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) January 9, 2025


      Tags

      andhra pradeshOld videoFact Check
      Read Full Article
      Claim :   तिरुपति हादसे में जान गंवाने वाले मासूम के पिता को एंबुलेंस तक नहीं मिली.
      Claimed By :  Social Media Posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!