वक्फ बिल पास होने पर भावुक होने के गलत दावे से ओवैसी का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो संसद के मानसून सत्र 2024 का है. सांसद पप्पू यादव के भाषण के दौरान ओवैसी चश्मा निकालकर अपनी आंखें मलते नजर आए थे.



संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो और तस्वीर वायरल है. इनके साथ दावा किया जा रहा है कि बिल पास होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी भावुक हो गए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 7 अगस्त 2024 को लोकसभा में वित्त (सं.2) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान का है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के भाषण के दौरान उनके पीछे बैठे ओवैसी चश्मा निकालकर अपने माथे और आंखों पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं.
विरोध और चर्चा के बीच वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है.
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को आज संसद में रोते हुए देखा, मेरा दिल टूट गया, उनके आंसुओं में लाखों लोगों का दर्द था, न्याय की चीख मेरी रूह में गूंज रही है. आज मैं पूछना चाहता हूं उन दरी बिछाने वालों से, आज जो यह बिल आया, पास हुआ इसके जिम्मेदार सिर्फ आप हैं, कांग्रेसी हैं और वो सब पार्टियां हैं जो सेक्युलरिज्म का चोला पहन कर बैठी हैं. मैं बोलता हूं, अरे मुसलमानों अगर हमने अपनी सियासी कयादत बनाई होती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता, अगर हमने इन नेताओं की गुलामी नहीं की होती तो यह दिन देखना नहीं पड़ता, अब भी वक्त है अपनी लीडरशिप बनाओ.'
एक्स पर भी संसद में बैठे असदुद्दीन ओवैसी का यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है.
फैक्ट चेक
लोकसभा में 2 अप्रैल 2025 को चर्चा के बाद देर रात वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. इसके समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े.
बिल के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भाषण दिया था. वक्फ पर लोकसभा में चर्चा के दौरान वह वायरल वीडियो में दिख रही ड्रेस में नजर नहीं आ रहे हैं. इससे हमें वीडियो के पुराने होने का संदेह हुआ.
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें AIMIM के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में बताया गया है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने गरीब और मध्यम वर्ग पर टैक्स के प्रश्न को उठाया .
वीडियो से हिंट मिलने के बाद हमने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए 7 अगस्त 2024 को लाइव प्रसारण वीडियो को खंगाला. इसे देखने पर वायरल वीडियो वाली क्लिप भी मिली.
वीडियो के 04:32 मिनट पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव 7 अगस्त 2024 को लोकसभा में वित्त (सं.2) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रख रहे थे. उनके भाषण के दौरान पीछे बैठे असदुद्दीन ओवैसी अपने चश्मे को हटाकर आंख मलते हुए नजर आ रहे हैं.