डिंपल यादव पर कमेंट को लेकर एक और मौलाना की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 29 मई 2025 को सपा की बूथ लेवल मीटिंग के दौरान दो कथित कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना का है.

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं के एक मौलाना की पिटाई के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल है. वीडियो को सपा सांसद डिंपल यादव पर अपमानजनक टिप्पणी वाले प्रकरण के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 29 मई 2025 का है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में आयोजित बूथ स्तरीय मीटिंग के दौरान सपा कार्यकर्ताओं के बीच आपस में मारपीट हो गई थी.
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस पर एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित लाइव डिबेट के दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई कर दी थी.
क्या है वायरल दावा :
एक वीडियो में आपस में मारपीट और बीच बचाव करते लोगों के वीडियो को मौलाना की पिटाई के दावे से शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "सपाई तो अब मौलाना लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं भाई, आज एक और मौलाना को सपाईयों ने कूट दिया". आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
बुलंदशहर के स्याना का वीडियो
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 30 मई 2025 को फेसबुक पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह बुलंदशहर के स्याना में सपा के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का है. एक बूथ स्तरीय मीटिंग के दौरान पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए थे.
बूथ लेवल मीटिंग में आपस में भिड़ गए थे सपा नेता
वायरल वीडियो के विजुअल वाली एनडीटीवी इंडिया की 30 मई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर में आयोजित पार्टी मीटिंग के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं के बीच बहस और विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. रिपोर्ट में दलित कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की बात कही गई है.
29 मई की है घटना
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 29 मई 2025 को स्याना में सपा नेता के कैम्प कार्यालय पर बूथ स्तरीय मीटिंग का आयोजन हुआ था. इस बैठक में विधानसभा प्रभारी प्रेम पाल यादव भी मौजूद थे. मीटिंग के दौरान स्थानीय नेताओं के दो गुटों में मारपीट हो गई. विवाद सुलझता न देख वरिष्ठ नेता बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए.
आपसी विवाद का मामला है
वायरल वीडियो के संदर्भ में 30 मई 2025 को सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, "वीडियो में लड़ाई करता दिख रहा फैजान नाम का लड़का पार्टी से निष्कासित है, वहीं मारपीट करते दिख रहे दूसरे शख्स का नाम बल्लू कुरैशी है. इन दोनों का दुकान को लेकर आपसी विवाद था, जिसको लेकर ये आमने-सामने आ गए और लड़ गए."




