बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने की न्यूज़ का पुराना वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल न्यूज़ वीडियो जनवरी 2022 का है, जब यूपी के शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने की ख़बर वाला पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल का लोगो भी लगा हुआ है. वीडियो में न्यूज़ एंकर इस्तीफ़ा देने वाले बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा के हवाले से ब्रेकिंग न्यूज़ के अंदाज में खब़र बताते हैं कि 20 विधायक आज पार्टी छोड़ेगें. सोशल मीडिया यूज़र वीडियो को वर्तमान का होने के दावे से शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल न्यूज़ वीडियो जनवरी 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था.
ग़ौरतलब है कि अभी नवम्बर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में आयोजित हुए थे, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी, तेलगांना में कांग्रेस और मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने जीत हासिल की है. अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जिससे सोशल मीडिया पर तरह तरह के झूठे और भाम्रक दावों के साथ फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी संदर्भ में इस गलत दावे को शेयर किया जा रहा है.
4 मिनट 34 सेकण्ड के इस वायरल वीडियो में मुकेश वर्मा की बाइट भी है जिसमें वह कहते हैं कि "यह पिछड़ों लड़ाई की बात है यह बीजेपी केवल पाँच प्रतिशत लोगों की पार्टी है. ये बड़े लोगों का ही काम करती है."
उदगिर टूडे नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "BJP से इस्तीफ़ा देने वाले विधायक😱😱👇"
कई अन्य यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल न्यूज़ वीडियो जनवरी 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था.
वायरल वीडियो में टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल का लोगो लगा हुआ है, इसलिए हमने चैनल पर सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर जनवरी 14, 2022 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का मूल वर्जन वाला वीडियो मिला. जिसमें इस ख़बर को देखा जा सकता है.
इसके बाद हमें टीवी9 भारतवर्ष के वेबसाइट पर जनवरी 13, 2022 को प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बताया गया कि "यूपी के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. बीते 3 दिन में 8 विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. मुकेश वर्मा ने अपने इस्तीफे में दारा सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह पार्टी पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है."
हमें मुकेश वर्मा के X अंकाउट पर उनका इस्तीफे़ का पत्र भी मिला. जनवरी 13, 2022 की पोस्ट में उन्होंने भाजपा सरकार पर पिछले 5 वर्षों में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने की बात कही.
भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।@swatantrabjp @JPNadda pic.twitter.com/5NGFBRSHnk
— Dr.Mukesh Verma (@DrMukeshMLASKB) January 13, 2022
इसके अलावा हमें 2022 में उत्तर प्रदेश चुनावों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कई बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी से इस्तीफ़ा देने की और भी खबरें मिली. जनवरी 13, 2022 की एनडीवी की रिपोर्ट के अनुसार "योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा दारा सिंह चौहान के साथ डा. मुकेश वर्मा पिछड़ा वर्ग के सातवें ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया है."
ग़ौरतलब है कि 2022 में उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान हुआ था. चुनाव के बाद मार्च 10, 2022 को घोषित नतीजों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 274 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में दोबारा सरकार बनाई थी.
खुद को दर्जी कहते हुए राहुल गांधी का पुराना वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल