Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • ओडिशा में स्टेज प्ले के बीच मारपीट...
फैक्ट चेक

ओडिशा में स्टेज प्ले के बीच मारपीट का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि भड़काऊ बयान देने के कारण हिंदू व्यक्ति द्वारा मौलाना की पिटाई करने दावा भ्रामक है. वीडियो ओडिशा के संबलपुर में स्टेज प्ले के दौरान हुई एक घटना का है.

By - Rohit Kumar |
Published -  23 Sept 2024 12:14 PM
  • Listen to this Article
    ओडिशा में स्टेज प्ले के बीच मारपीट का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
    CLAIMएक मौलाना ने हिंदुओं को मुसलमान बनाने का भड़काऊ बयान दिया तो एक हिंदू व्यक्ति ने मंच पर ही उसकी पिटाई कर दी.
    FACT CHECKवीडियो नाटक के दौरान की एक घटना का है. जब अभिनय कर रहे कलाकारों के दृश्य से उत्तेजित होकर एक दर्शक ने कलाकार पर हमला कर दिया था.

    ओडिशा के संबलपुर जिले में एक नाटक के दौरान अभिनय कर रहे एक कलाकार पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स झूठा सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम व्यक्ति (मौलाना) हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहा था इसलिए हिंदू व्यक्ति ने मंच पर ही उसकी पिटाई कर दी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो धर्म परिवर्तन से जुड़े विषय पर हो रहे एक नाटक के दौरान हुई घटना का था. नाटक के दौरान कलाकारों के अभिनय का एक दृश्य इतना वास्तविक और डरावना था कि कुछ दर्शक उत्तेजित हो गए थे. तभी एक दर्शक ने कलाकार पर हमला कर दिया था.

    वायरल वीडियो में एक व्यक्ति 100 हिंदुओं को मुसलमान बनाऊंगा कि बात कहता नजर आ रहा है.

    एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'मौलाना - 100 हिंदुओं को मुसलमान बनाऊंगा. पता नहीं कहां का वीडियो है, लेकिन जोरदार है.'

    मौलाना - 100 हिंदुओं को मुसलमान बनाऊंगा

    पता नहीं कहां का वीडियो है

    लेकिन जोरदार है pic.twitter.com/JdbQUg9hNB

    — Dubeyji Official (@Dubeyjiofficial) September 18, 2024

    (आर्काइव लिंक)

    फेसबुक पर भी इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.


    (आर्काइव लिंक)


    फैक्ट चेक : वीडियो एक नाटक के दौरान एक द्वारा दर्शक द्वारा कलाकार पर हमले का है

    मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर हिंदू व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई का दावा भ्रामक है.

    बूम ने दावे की पड़ताल की. हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के कमेंट में कई ऐसे रिप्लाई मिले जिसमें इसे एक नाटक के दौरान की घटना बताई गई.

    एक एक्स यूजर ने वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'लोगों को गुमराह मत करो. यह ओडिशा में कहीं जात्रा (नाटक) का एक दृश्य था. लेकिन दर्शकों ने अति संवेदनशील या इमैच्योर होने होने के कारण इसे वास्तविक समझकर अभिनेता पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें किसी भीड़ या किसी अन्य चीज की कोई संलिप्तता नहीं है.'

    Arre, don’t mislead people. 😂

    This was a scene in a Jatra (play or drama) somewhere in Odisha. But the audience, being overly sensitive or immature, started attacking the actor thinking it was real. There’s no involvement of a mob or anything else.

    — Sann (@san_x_m) September 17, 2024

    जात्रा एक लोकप्रिय लोक कलामंच है, जो भारत के पूर्वी क्षेत्र में प्रचलित है. यह एक नाट्य अभिनय है जिसमें संगीत, अभिनय, गायन, और नाटकीय वाद-विवाद होता है.

    हमने इससे संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें इस घटना की कई उड़िया मीडिया आउटलेट रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यह वायरल वीडियो वाले दृश्य और स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं.

    ओडिशा टीवी की 11 सितंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना पिछले सप्ताह की संबलपुर जिले के नक्सापाली इलाके की है.

    रिपोर्ट के अनुसार, जात्रा पार्टी 'स्वर्ण महल' के कलाकार मंच पर ‘Swami Pain Pachhe Narkaku Jibi’ नाटक पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी अचानक दर्शकों में से एक युवक पंडाल पर चढ़ गया और प्रदर्शन कर रहे एक कलाकार की पिटाई कर दी.



    रिपोर्ट में बताया गया कि नाटक के दौरान अपने अभिनय के तहत तीन-चार कलाकारों (विलेन) ने एक दूसरे कलाकार (नायक) को एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. कलाकारों के अभिनय का यह दृश्य इतना वास्तविक और डरावना था कि कुछ दर्शक जोश में आ गए और उन्होंने मंच पर पानी बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इसी बीच एक व्यक्ति ने शैतान की भूमिका निभा रहे कलाकारों की पिटाई कर दी.

    कलिंग टीवी की रिपोर्ट में भी यही जानकारी बताई गई. रिपोर्ट के अनुसार, यह धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ दृश्य था. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए नाटक को रोक दिया गया था, जिसे दोबारा शुरू किया गया.

    न्यूज आउटलेट Nandighosha TV के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना की वीडियो रिपोर्ट है जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य देखे जा सकते हैं.

    Tags

    Communal ClaimFact Check
    Read Full Article
    Claim :   एक मुस्लिम व्यक्ति (मौलाना) ने हिंदुओं को मुसलमान बनाने की बात कही, तो एक हिंदू व्यक्ति ने मंच पर ही उसकी पिटाई कर दी.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!