Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • यात्रियों से भरे कोच का यह वीडियो...
      फैक्ट चेक

      यात्रियों से भरे कोच का यह वीडियो ट्रेन दुर्घटना वाले दिन का नहीं है

      बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक महीने पुराना 05 मई 2023 का है, ना कि ट्रेन हादसे से पहले का.

      By - Sachin Baghel |
      Published -  5 Jun 2023 10:23 AM
    • Listen to this Article
      यात्रियों से भरे कोच का यह वीडियो ट्रेन दुर्घटना वाले दिन का नहीं है

      सोशल मीडिया पर ट्रेन के कोच के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्रियों की भयानक भीड़ नज़र आ रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का उसी दिन का है जब वह ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को दुर्घटना से कुछ समय पहले का बताकर शेयर कर रहे हैं.

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 05 मई 2023 का है जबकि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त 02 जून 2023 को शाम के समय हुई थी.

      गैरतलब है कि ओडिशा के बालासोर इलाके में शुक्रवार (02 जून ) शाम को दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 275 लोगों की जान चली गयी और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर कर बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकराने से हुआ. हादसाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे एक अन्य ट्रेन जो बगल से गुजर रही थी, उससे भी टकरा गए. इस प्रकार इसकी वीभत्सता और बढ़ गयी. इसी सन्दर्भ में वीडियो को दुर्घटना से पहले का बताते हुए वायरल किया जा रहा है.

      ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्घटना से कुछ देर पहले की वीडियो है ये जिसको पैसेंजर ने अपने दोस्तों को शेयर किया था लगता है सरकार और मीडिया मौतों की सही जानकारी छिपा रही हैं? किराया बढ़ाने के बाद ऐसी सुविधा दे रही है रेलवे? सरकार ने ऐसे हालात बना दिए है?.'

      दुर्घटना से कुछ देर पहले की वीडियो है ये जिसको पैसेंजर ने अपने दोस्तों को शेयर किया था लगता है सरकार और मीडिया मौतों की सही जानकारी छिपा रही हैं?
      किराया बढ़ाने के बाद ऐसी सुविधा दे रही है रेलवे?
      सरकार ने ऐसे हालात बना दिए है?@BhimArmyChief@VinayRatanSingh @Vndnason @ASP4UP pic.twitter.com/TPdsw7Lq1M

      — Shiv Kumar Chawla ASP (@shiv__ASP) June 3, 2023


      अन्य यूज़र ने भी इस वीडियो को दुर्घटना से पहले का बताकर शेयर किया है.

      दुर्घटना से कुछ देर पहले की वीडियो है ये जिसको पैसेंजर ने अपने दोस्तों को शेयर किया था।किराया बढ़ाने के बाद ऐसी “सुविधा” दे रही है रेलवे!!
      भयावह…हे भगवान अब आपका ही सहारा है। इंसान ने तो ऐसे हालात बना दिए है #TrainMishapInOdisha pic.twitter.com/ov2XLi5WwC

      — Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) June 3, 2023


      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने ट्विटर पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो सिद्धांत कुमार पांडा (sidhant Kumar panda ) नामक एक यूज़र का 05 मई 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में संलग्न वीडियो बिलकुल वायरल वीडियो के समान था. यूज़र के अनुसार यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के स्लीपर कोच का है.

      ट्वीट का कैप्शन है, "12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस (स्लीपर कोच) का ये हाल है. कृपया आवश्यक कार्यवाही करें. हममें से हर कोई जिसके पास कन्फर्म सीटें हैं, बहुत कष्ट उठा रहा है. मेरा पीएनआर 6318071331 है." यूज़र ने ट्वीट के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल इंडिया, आईआरसीटीसी और रेलवे सुरक्षा बल को टैग करते हुए मदद मांगी थी.

      This is the situation in 12841 Coromandel Express (Sleeper Coach). Please take necessary action. Everyone of us who has CNF seats are suffering a lot. My PNR 6318071331 @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @IRCTCofficial @RPF_INDIA pic.twitter.com/q2F6MmOWxy

      — Sidhant Kumar Panda (@skpanda99) May 5, 2023


      इस ट्वीट के जवाब में रेल सेवा और खुदरारोड डिविजनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट करते हुए शिकायत को हल करने का आश्वासन दिया. इस सम्बन्ध में खुदरारोड डिविजनल रेलवे मैनेजर ने ट्रेन में मौजूद टीटीई को शिकायत को हल करने को कहा है और रेलवे सुरक्षा बल को टैग करते हुए इस मामले का संज्ञान लेने को भी कहा.

      इसके बाद हमें सिद्धांत कुमार पांडा का इसी ट्वीट के थ्रेड में 04 जून 2023 का ट्वीट मिला. पांडा ने ट्वीट में लिखा, "मैं सुरक्षित हूं. मैंने कुछ दिन पहले इस ट्रेन से यात्रा की थी. मैं सभी को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."



      बूम ने और अधिक स्पष्टता के लिए सिद्धांत कुमार पांडा से संपर्क किया है, जबाव आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

      लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार 04 जून 2023 की रिपोर्ट के में चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि घटना से पहले ट्रेन भरी हुई थी. रिपोर्ट में बताये गए एक यात्री के मुताबिक,'अत्यधिक भरी होने के कारण उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी. S3 कोच पूरी तरह फुल था सिर्फ खड़े होने की ही जगह थी. सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. भीड़ होने के कारण कुछ लोग फ्लोर पर ही लेते हुए थे.' ट्रेन में अत्यधिक भीड़ का कारण दिहाड़ी मजदूरों का आना-जाना बताया गया है.

      Tags

      Odisha Train AccidentBalasoreFact Check
      Read Full Article
      Claim :   ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना से पहले का ये भीड़ भरे डिब्बे का वीडियो
      Claimed By :  Twitter Posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!