Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • नीतीश कुमार का लालू प्रसाद यादव से...
      फैक्ट चेक

      नीतीश कुमार का लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का पुराना वीडियो वायरल

      बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2022 में नीतीश कुमार और लालू यादव की एक मुलाकात का है.

      By - Rohit Kumar |
      Published -  7 Sept 2024 3:28 PM IST
    • Bihar CM Nitish Kumar meets Ex-CM Lalu Prasad Yadav in Patna

      बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लालू यादव के सिंगापुर से इलाज कराकर लौटने के बाद नीतीश कुमार उनसे मिलने उनके आवास गए.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि नीतीश कुमार का लालू यादव से मुलाकात का वीडियो सितंबर 2022 का है जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. तब नीतीश महागठबंधन का हिस्सा थे.

      गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था. वह इसके रूटीन चेकअप के लिए अगस्त 2024 में सिंगापुर गए थे और 2 सितंबर 2024 को वहां से वापस लौटे थे.

      वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने पटना के मुख्य सचिवालय में नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में तेजस्वी और नीतीश कुमार की मुलाकात से बिहार की राजनीति में हलचल तेज है.

      एनडीटीवी के अनुसार, इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे बात हुई. इस बैठक में दोनों के बीच 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं सूची में शामिल कराने को लेकर भी बातचीत हुई थी. इसी मुलाकात के संदर्भ में यह वीडियो वायरल है.

      हालांकि अटकलों को विराम देते हुए नीतीश कुमार ने बाद में स्पष्ट किया कि लालू यादव के नेतृत्व वाले आरजेडी के साथ गठबंधन करने का उनका फैसला गलत था. नीतीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह दो बार आरजेडी के साथ गए.अब फिर कभी नहीं जाएंगे.

      वेरिफाइड एक्स यूजर सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राजनीतिक विचार, निजी संबंधों के बीच आड़े नहीं आते, इंसानियत भी कोई चीज होती है. लालू यादव सिंगापुर से इलाज के बाद घर आये तो उनसे मिलने नीतीश कुमार गए. ये उन लोगों के लिए एक सीख है जो राजनीति को ही जीवन समझने हैं और राजनीतिक मतभेद को निजी खुन्नस मानने लगते हैं. छोटी सोच, छोटी बातें.'


      (आर्काइव लिंक)

      समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी अपने एक्स हैंडल पर इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया.

      फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

      (आर्काइव लिंक)


      फैक्ट चेक : नीतीश कुमार का लालू यादव से मुलाकात का वीडियो पुराना है

      बिहार सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव की हालिया मुलाकात के दावे से वायरल वीडियो सितंबर 2022 का है.

      बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें न्यूज आउटलेट OTV ( उडीसा टेलीविजन) के यूट्यूब चैनल पर 5 सितंबर 2022 को शेयर किया गया नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का यह वीडियो मिला.



      द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित उनके आवास पर तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की मौजूदगी में उनसे मुलाकात की. रिपोर्ट में बताया गया था कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के लिए विपक्षी नेताओं से दिल्ली जाकर मुलाकात करने वाले हैं.

      बता दें कि अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी और एनडीए से नाता तोड़कर बिहार में तेजस्वी यादव से हाथ मिलाया था. इसके बाद वह आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल हो गए थे.

      न्यूज एजेंसी एएनआई ने नीतीश और लालू यादव की पटना में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थीं.

      Patna: Bihar CM Nitish Kumar met RJD chief Lalu Prasad Yadav at latter's residence, in the presence of Deputy CM Tejashwi Yadav and Rabri Devi

      Nitish Kumar will be visiting Delhi today pic.twitter.com/9ViVFiO268

      — ANI (@ANI) September 5, 2022

      नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आवास पर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू यादव जी से मिले."

      आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने आवास पर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/SChdNBDdi8

      — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 5, 2022

      हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही जनवरी 2024 में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए थे. उन्होंने नए सिरे से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था.

      Tags

      BiharJDUNitish KumarRJDLalu YadavOld videoFact Check
      Read Full Article
      Claim :   बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सिंगापुर से इलाज कराकर लौटे लालू यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की.
      Claimed By :  Facebook and X Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!