सर्वे में इंडिया गठबंधन की जीत की बताने वाला न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी का वीडियो फर्जी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, वीडियो में चित्रा त्रिपाठी की असली आवाज को हटाकर अलग से एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है.
सोशल मीडिया पर आज तक न्यूज चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में चित्रा त्रिपाठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना और आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत की बात करती नजर आ रही हैं. लोग वीडियो को सच मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, वीडियो में चित्रा त्रिपाठी की असली आवाज को हटाकर अलग से एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है.
वीडियो में चित्रा त्रिपाठी कहती दिखाई दे रही हैं कि इंडिया गठबंधन ने आरएसएस और बीजेपी की नींद उड़ा दी है. वीडियो में हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 के एक सर्वे के हवाले से वह यह कहते दिखाई दे रही हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने इंडिया गठबंधन के जीतने की संभावना बताई है. एनडीए गठबंधन तो महज चौदह फीसदी वोटों पर सिमट कर रह गया है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लगता है बीजेपी ने हार के डर से इनका पेमेंट रोक दिया है, इस लिए सच्चाई मुंह से निकल रही है'
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. हमने पाया कि वायरल वीडियो में चित्रा त्रिपाठी के लिप्स का मूवमेंट्स भी आवाज से मेल खाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा था.
हमने आज तक के यूट्यूब चैनल पर चित्रा त्रिपाठी का यह वीडियो ढूंढ़ा. हमें यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो भी मिला. वायरल वीडियो में इसी मूल वीडियो की असली आवाज को अलग एक फर्जी आवाज को जोड़कर बनाया गया था. यह वीडियो चित्रा त्रिपाठी के शो 'दंगल' का है, जिसमें वह 6 पैनल सदस्यों के साथ मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर रही थीं.
इस मूल वीडियो में 2 मिनट 6 सेकंड से चित्रा त्रिपाठी की ड्रेस, मनोभाव और हैंड मूवमेंट्स को वायरल वीडियो से मिलते जुलते हुए देखा जा सकता है.
और अधिक पुष्टि के लिए हमने चित्रा त्रिपाठी के एक्स अकाउंट को भी देखा. चित्रा त्रिपाठी ने एक एक्स यूजर द्वारा शेयर की गई वीडियो पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि यह फेक न्यूज़ है, मेरे वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
फेक न्यूज़ है , मेरे वीडियो का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है.
— Chitra Tripathi (@chitraaum) March 3, 2024
इन लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन की जरुरत है. @DelhiPolice @AshwiniVaishnaw https://t.co/mufNRXJdQk
अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने चित्रा त्रिपाठी से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया, 'वायरल वीडियो फेक है.'
इसके अलावा हमें न्यूज 24 के चैनल पर भी ऐसी कोई सर्वे रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया हो.