नेतन्याहू का पुराना वीडियो नसरल्लाह की मौत से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इजरायल में मार्च 2021 में हुए आमचुनाव के दौरान का है. इसका हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत से कोई लेना-देना नहीं है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Benjamin Netanyahu Viral video) है जिसमें वह एक गाड़ी में बैठे हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नेतन्याहू का यह वीडियो हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद का है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि नेतन्याहू का वायरल वीडियो इजरायल में मार्च 2021 में हुए आमचुनाव के दौरान का है. इसका हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत (Hassan Nasrallah death) से कोई लेना-देना नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इजरायल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है. इजरायल ने 17 सितंबर को लेबनान पर पेजर अटैक किया था. इसके बाद हाल ही में लेबनान की राजधानी बेरूत में किए गए मिसाइल हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की भी मौत की पुष्टि हुई है.
यूजर्स इसी संदर्भ में इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि हसन नसरल्लाह की मौत के बाद नेतन्याहू काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
दक्षिणपंथी मीडिया आउटलेट पांचजन्य ने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नेतन्याहू इतने खुश क्यों हैं? हसन नसरल्लाह की मौत के बाद की ये वीडियो बताई जा रही है!'
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी यह वीडियो शेयर किया है.
फैक्ट चेक
वीडियो 2021 में हुए आम चुनाव के दौरान का है
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद नेतन्याहू के काफी खुश दिखाने देने के दावे से वायरल नेतन्याहू का वीडियो मार्च 2021 में इजरायल में हुए आम चुनाव के दौरान का है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें इजरायली मीडिया आउटलेट Kikar HaShabbat पर 11 मार्च 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें यह वीडियो भी शामिल है.
रिपोर्ट में बताया गया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू चुनाव की तैयारी के लिए देश भर में घूम रहे हैं . वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत करने के लिए लंबे सड़क मार्गों का प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान रास्ते में वह फेसबुक पर 'लाइव' भी करते हैं. रिपोर्ट में वीडियो के बारे में लिखा गया, 'कल रात (10 मार्च 2021) को नेतन्याहू ने लिकुड पार्टी का राष्ट्रगान गाया.'
गौरतलब है कि नेतन्याहू लिकुड पार्टी से ही हैं. वहीं इजरायल में 23 मार्च 2021 को आमचुनाव हुए थे. हमने नेतन्याहू के सोशल मीडिया अकाउंट देखे तो पाया कि उनके टिकटॉक अकाउंट पर भी 11 मार्च 2021 को यह वीडियो शेयर किया गया था. हालांकि टिकटॉक इंडिया में बैन होने की वजह से उसे यहां ओपन नहीं किया जा सकता है.