हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर नहीं है नेपाल का Gen Z प्रदर्शन, वायरल दावा गलत
बूम ने जांच में पाया कि नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के विरोध को लेकर Gen-Z प्रदर्शन किया गया.

सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ नेपाल में हाल में ही हुए विरोध प्रदर्शन को हिंदू राष्ट्र की मांग के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. वायरल तस्वीर में सड़कों पर उतरे हुए युवाओं के विशाल समूह को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि नेपाल में जेन जी विरोध प्रदर्शन 4 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित हुआ है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने जेन जी प्रोटेस्ट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ' नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग हुई तेज, Gen-z सड़कों पर उतरे.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह दावा वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
जेन-जी विरोध प्रदर्शन की तस्वीर
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें तस्वीर के विजुअल वाला वीडियो मिला. देश संचार नाम के नेपाल आधारित मीडिया आउटलेट ने 8 सितंबर 2025 को यह वीडियो अपलोड किया है. कैप्शन में बताया गया है कि नेपाल में जेन-जी प्रदर्शन के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
नेपाल में सरकार द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रतिबंधित किए जाने एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेन-जी प्रदर्शन चल रहा है. इसे जेन-जेड क्रांति का नाम दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रोटेस्ट
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में विरोध प्रदर्शन का कारण भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन किया जाना है. बीते दिनों नेपाल में कंटेंट क्रिएटर और युवाओं ने वीडियो बनाकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर राजनीतिक परिवारों की भव्य जीवनशैली को दिखाया, नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों के ठाठ की तुलना नेपाल के आम युवाओं के जीवन से करते हुए सरकारी तंत्र और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा गया. इस सबके बीच सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पंजीकरण और प्रतिबंध लगाए जाने जैसे निर्णयों ने युवाओं को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतार दिया.
हालांकि 8 सितंबर को आंदोलन के दौरान 19 मौत की सूचना के बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए बैन को हटा लिया था.
जेन जी आंदोलन में अहम भूमिका वाले हामी नेपाल एनजीओ के संस्थापक Sudan Gurung ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपनी 4 मांगों को नेपाली भाषा में रखा है. ये मांगे हैं, - सरकार में सभी का इस्तीफा, प्रांतों में सभी मंत्रियों का इस्तीफा, गोलीबारी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और युवाओं की अंतरिम सरकार का गठन.
इसमें कहीं भी हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र नहीं है.
नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर नहीं हुआ हालिया प्रदर्शन
अपनी जांच में हमें नेपाल में Gen - Z द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जाने से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. नेपाल में मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था लेकिन यह जेन जी का विरोध प्रदर्शन नहीं था.


