फैक्ट चेक
PM Modi की आलोचना करता ये आदमी कौन है?
सोशल मीडिया पर पोस्ट का दावा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नेपाल का एक सांसद है.
Claim
"नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद मे मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को जरूर सुनना चाहिए"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करता व्यक्ति नेपाली सांसद नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उन्होंने यह भाषण दिया था. इस वीडियो को कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी 21 मार्च 2021 को शेयर किया गया था. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद मे मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को जरूर सुनना चाहिए
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False