फैक्ट चेक
प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की तस्वीर के दावे से वायरल पोस्ट का सच क्या है?
बूम ने पाया कि यही तस्वीर पहले पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम से वायरल थी.
Claim
यही है वो बच्चा , जिससने 132 करोड लोगोंको हिलाकर रखदिया नरेन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ
FactCheck
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके माँ के साथ की बचपन की तस्वीर है. बूम ने पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक किया है और पाया कि दावा ग़लत है. यही तस्वीर पहले पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नाम से शेयर की जा चुकी है. इंडिया टुडे और दैनिक जागरण में छपे आर्टिकल्स में भी इस तस्वीर को कलाम के बचपन का फ़ोटो बताया गया है. हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि वायरल तस्वीर कलाम कि है या किसी और की, मगर हम ये पता लगाने में कामयाब रहे कि ये प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर नहीं है.
Claim : यही है वो बच्चा , जिससने 132 करोड लोगोंको हिलाकर रखदिया नरेन्द्र मोदी अपनी माँ हिराबेन के साथ
Claimed By : Social media
Fact Check : False