Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • Haryana Elections: नायब सैनी और BJP...
      फैक्ट चेक

      Haryana Elections: नायब सैनी और BJP नेताओं के विरोध का वायरल वीडियो पुराना है

      वायरल वीडियो साल 2020 का है जब तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों ने बीजेपी नेताओं की ट्रैक्टर रैली रोकी थी और उन्हें काले झंडे दिखाए थे.

      By - Rishabh Raj |
      Published -  25 Sept 2024 9:55 AM
    • Listen to this Article
      Fact check of Haryana Chief Minister Nayab Sainis claim of farmers protesting
      CLAIMसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किसानों और युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
      FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अक्टूबर 2020 का है जब तीन कृषि कानून के समर्थन में अंबाला के नारायणगढ़ में बीजेपी हरियाणा द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली को किसानों ने रोका था और काले झंडे दिखाए थे. उस वक्त नायब सैनी कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद थे.

      हरियाणा विधानसभा चुनाव की चल रही गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग काले और सफेद झंडे के साथ ट्रैक्टर पर सवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

      यूजर्स इस वीडियो को अगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य बीजेपी नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों और युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

      वायरल वीडियो में लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे को सुना जा सकता है, 'रतनलाल कटारिया मुर्दाबाद, नायब सैनी शर्म करो, नायब सैनी वापस जाओ...'

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो साल 2020 का है जब बीजेपी नेताओं ने तीन कृषि कानून (Three farm laws) के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसके बाद उन्हें भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) से जुड़े किसानों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा था. नायब सिंह सैनी उस वक्त कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद थे.

      गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

      साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी को 90 में से 40 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते 31 सीटें आई थीं. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

      सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'पूरे हरियाणा में भाजपा चुनाव प्रचार तक नहीं कर पा रही है. सही मायने में ये अपने गलत कर्मों का फल भुगत रहे हैं. @NayabSainiBJP के सामने युवा, किसान हाथों के काले झंडे लेकर खड़े हैं, मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. भाजपा का इस बार सफाया होने वाला है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

      पूरे हरियाणा में भाजपा चुनाव प्रचार तक नहीं कर पा रही है। सही मायने में ये अपने गलत कर्मों का फल भुगत रहे हैं। @NayabSainiBJP के सामने युवा, किसान हाथों के काले झंडे लेकर खड़े हैं, मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

      भाजपा का इस बार सफाया होने वाला है। 💯 pic.twitter.com/QRAgGBopKA

      — Harish Prasad Semwal (@harishprasad81) September 23, 2024

      सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


      फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अक्टूबर 2020 का है

      बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें फेसबुक पर यह वीडियो मिला, जिसे 16 अक्टूबर 2020 को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. इससे हमें पता चला कि यह वीडियो लगभग चार साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

      इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'हरियाणा में सरकार के खिलाफ लगे नारे. किसानों ने बीजेपी हरियाणा द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली को घेर लिया.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

      इसकी मदद से जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट DainikBhasker.com की एक रिपोर्ट मिली.

      इस रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में बीजेपी हरियाणा द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली को भारतीय किसान यूनियन (BKU) से जुड़ें किसानों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा था. इस ट्रैक्टर रैली को साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर ही रोककर रखा गया था. इस दौरान एक बीजेपी नेता की हार्टअटैक से मौत भी हो गई थी.

      इस ट्रैक्टर रैली में तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से तत्कालीन सांसद नायब सैनी और बीजेपी नेता राजबीर बराड़ा शामिल थे.


      इसके अलावा हमें अंग्रेजी न्यूजपेपर The Tribune के फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 15 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया था. इसमें वायरल वीडियो से जुड़े क्लिप को दूसरे एंगल से देखा जा सकता है.


      The Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा ने नारायणगढ़ में 150 ट्रैक्टर के साथ रैली निकाली थी, लेकिन नारायणगढ़ के सैनी धर्मशाला से कुछ दूर आगे ही भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिला प्रमुख मलकीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और उन्हें काले झंडे दिखाए. बाद में किसानों और भाजपा नेताओं ने बातचीत कर पुलिस की मदद से इस ट्रैक्टर रैली को आगे बढ़ाया.

      बीकेयू नेता ने मलकीत सिंह ने उस वक्त कहा था, "जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, किसान आंदोलन जारी रखेंगे."

      तीन कृषि कानून और किसानों का विरोध

      5 जून 2020 को मोदी सरकार अध्यादेश के जरिए तीन कृषि बिल लेकर आई थी. 14 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार ने इन अध्यादेशों को संसद में पेश किया. 17 सितंबर 2020 को तीनों कृषि बिल लोकसभा में पारित किया गया और 20 सितंबर 2020 को तीनों कृषि बिल राज्यसभा में पारित किया गया.

      27 सितंबर 2020 को राष्ट्रपति तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीनों कृषि बिलों को हरी झंडी दे दी, जिसके बाद यह कानून बन गए.

      हालांकि, किसान संगठनों ने इन तीनों कृषि कानून का विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी.

      Tags

      Haryana Election 2024HaryanaNayab Singh SainiBJPThree farm billsHaryana Farmers
      Read Full Article
      Claim :   हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किसानों और युवाओं ने काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया.
      Claimed By :  Social media Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!