नायला कादरी बलूचिस्तान की मुख्यमंत्री नहीं हैं, वायरल दावा गलत है
बूम ने पाया कि नायला कादरी बलूचिस्तान की सीएम या पीएम नहीं हैं. वह बलूचिस्तान की 'निर्वासित प्रधानमंत्री' होने का दावा करती हैं. बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक प्रांत है, जहां के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती हैं.
सोशल मीडिया पर बलूचिस्तान की एक्टिविस्ट नायला कादरी का एक वीडियो भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वह पाकिस्तान के विरोध और भारत के समर्थन में बोलती नजर आ रही हैं. यूजर्स दावे में नायला को बलूचिस्तान का मुख्यमंत्री बता रहे हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि नायला बलूचिस्तान की मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं हैं. वह बलूचिस्तान की 'निर्वासित प्रधानमंत्री' होने का दावा करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल भारत सहित किसी भी देश ने उन्हें आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता नहीं दी है.
वायरल वीडियो साल 2023 का है. उस समय नायला कादरी भारत दौरे पर आई हुई थीं. उस दौरान उन्होंने भारत से संयुक्त राष्ट्र में बलूचिस्तान का समर्थन करने की मांग भी की थी.
गौरतलब है कि बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक प्रांत है, वहां के रहने वाले बलूच लोग बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्षरत हैं. वर्तमान में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती हैं. आपको बताते चलें कि नायला कादरी भी उन एक्टिविस्टों में से एक हैं जो बलूचिस्तान की आजादी को लेकर मुखर रही हैं.
वायरल वीडियो में नायला पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहती हैं, "..एक मुल्क जो कब्जा किया गया.. वो आजाद हो रहा है..बलूचिस्तान. बाकी जिन मुल्कों के हिस्से चोरी किए गए हैं वह मुल्क अपने हिस्से वापस लेंगे. दूसरी बात हिंदुस्तान के अंदर जिन लोगों को पाकिस्तान से प्रेम है, उन्हें पाकिस्तान का पता नहीं है. उनको सिर्फ उनलोगों से मिल लेना चाहिए जो इसी प्रेम के कारण 1947 में हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान गए थे. वे वहां हिंदुस्तानी महाजिर हैं, वे उन्हें पाकिस्तानी मानते ही नहीं...वे उन्हें मारते हैं, काटते हैं, उनकी बेटियां उठाते हैं. उन्हें पाकिस्तान में कोई इज्जत मिली ही नहीं..."
वह आगे कहती हैं, "दुनिया में जितने मुसलमान पाकिस्तान ने मारे हैं वो किसी और ने नहीं मारे....दो लाख ये बलूचिस्तान में मार चुके हैं. बांग्लादेश में 30 लाख मार चुके हैं, जिसमें मेजॉरिटी मुसलमान थी. ये अफगानिस्तान में चार लाख लोग मार चुके....फिर तुम कहते हो कि ये मुसलमान हैं, तुम्हें इनसे प्यार है..तुम्हें नजर नहीं आ रहा कि ये खूंखार दरिंदे हैं, जो सिर्फ खून पीना जानते हैं, इनका कोई धर्म नहीं है."
भारत के संदर्भ में नायला कहती हैं, "...ये तुम्हें उल्लू बना रहे हैं ताकि तुम अपनी मां से लड़ो. तुम्हारा कोई भी धर्म हो पर भारत तुम्हारी मां है. हमें भारत से लाख गिले हों पर भारत के लोगों को तो हम यही कहते हैं कि तुम लकी हो कि तुम्हारे पास भारत जैसा मुल्क है..."
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बलूचिस्तान की मुख्यमंत्री नायला कादरी को सुनिए. इस विडियो को हर भारतीय को तो अवश्य सुनना ही चाहिए.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, 'बलूचिस्तान की PM नायला कादरी का हिंदुस्तान के मुसलमानों को शानदार संदेश..'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो 2023 का है
वायरल वीडियो में दिख रहे 'O न्यूज हिंदी' नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें यह मूल वीडियो मिला. 27 जुलाई 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो के शीर्षक में बताया गया कि भारत पहुंचकर बलूचिस्तान की प्रधानमंत्री प्रोफसर नायला कादरी ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया.
वीडियो में 16 मिनट 30 सेकेंड के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. इससे यह साफ था कि वीडियो हाल का नहीं है और वह बलूचिस्तान की मुख्यमंत्री नहीं है. हालांकि वीडियो में उन्हें बलूचिस्तान का प्रधानमंत्री बताया गया है लेकिन वह निर्वासित प्राधानमंत्री हैं.
नायला कादरी बलूचिस्तान की मुख्यमंत्री नहीं हैं
आगे कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें इससे संबंधित और भी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें नायला कादरी के भारत दौरे के साथ-साथ बलूचिस्तान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी. 28 जुलाई 2023 की एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी 28 जुलाई को हरिद्वार पहुंची, जहां उन्होंने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी के साथ बलूचिस्तान की आजादी के लिए मां गंगा की विशेष पूजा की.'
टीवी 9, द प्रिंट, दैनिक जागरण, इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं निर्वासित प्रधानमंत्री बताया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कादरी ने उत्तराखंड में गंगा की पूजा-अर्चना की. इसके अतिरिक्त उन्होंने बलूचिस्तान पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भारत से समर्थन की भी मांग की.
उन्होंने कहा कि "बलूचिस्तान एक स्वतंत्र देश हुआ करता था. आज पाकिस्तान इसके खनिज संपदाओं को लूट रहा है... और यह काम वह चीन के साथ मिलकर कर रहा है. अगर भारत संयुक्त राष्ट्र में बलूचिस्तान के पक्ष में खड़ा होता है, तो हम भी अपने देश के आजाद होने पर भारत के समर्थन में खड़े होंगे."
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि किसी देश ने आधिकारिक तौर पर बलूचिस्तान सरकार और नायला को प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता नहीं दी है.
पुष्टि के लिए हमने नायला कादरी के सोशल मीडिया हैंडल्स की भी पड़ताल की. उनके एक्स पर उन्होंने खुद को बलूचिस्तान के निर्वासित सरकार का प्रधानमंत्री ही बताया है.
सरफराज बुगती हैं बलूचिस्तान के सीएम
क्षेत्रफल की दृष्टि से बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे पड़ा प्रांत है. बलूचिस्तान का नाम 'बलूच' जनजाति पर आधारित है. यह क्षेत्र गैस, खनिज और तमाम प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है. फिलहाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सरफराज बुगती यहां के मुख्यमंत्री हैं.