'तौबा-तौबा' पर डांस कर रहे शख्स मुथैया मुरलीधरन नहीं, कोरियोग्राफर किरण जोपले हैं
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम किरण जोपले हैं, जो पेशे से कोरियोग्राफर हैं और मुंबई में 'स्टूडियो लोकल' नाम से डांस स्टूडियो चलाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा-तौबा' पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इस शख्स को पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन बता रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स मुथैया मुरलीधरन नहीं, बल्कि कोरियोग्राफर किरण जोपले हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्रिकेट लीजेंड मुथैया मुरलीधरन पिच पर बॉल को नचाते थे, बैट्समैन को अपनी स्पिन से नचाते थे. आज उन्हें खुद नाचते देखिए, इतना गजब नाचे हैं कि आपको विश्वास नहीं होगा.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म थ्रेड पर भी यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल वीडियो की जांच के लिए इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.
न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन नहीं, बल्कि मुंबई में रहने वाले कोरियोग्राफर किरण जोपले हैं. मुथैया मुरलीधरन से उनके चेहरे की समानता की वजह से यूजर भ्रमित हो रहे हैं.
जब हमने वायरल दावे की सच्चाई के लिए कोरियोग्राफर किरण जोपले का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला, तो हमें 22 जुलाई को अपलोड किया हुआ उनका एक वीडियो मिला. इसी वीडियो को शेयर कर यूजर इसे मुथैया मुरलीधरन का बता रहे हैं.
बूम ने पुष्टि के लिए किरन जोपले की टीम से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बूम को बताया कि वायरल वीडियो में किरन जोपले ही हैं और यह वीडियो बेंगलुरु के एक वर्कशॉप का है. मुथैया मुरलीधरन का दावा गलत है.
कौन हैं किरण जोपले
न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किरन जोपले सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और कोरियोग्राफर हैं. वह नासिक के रहने वाले हैं और अभी मुंबई में रहते हैं. उन्होंने पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
किरण ने कई फिल्मों में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम भी किया है और उनका अपना डांस स्टूडियो भी है जिसका नाम 'स्टूडियो लोकल' है. उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.