फ्रांस में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को घसीटकर सड़क से हटाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोग सड़क पर नमाज़ पढ़ने के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण के मुद्दे पर धरना देने के लिए बैठे थे.
Claim
सड़क पर नमाज़!!! नाराज फ्रांसीसी लोग वाहनों के लिए रास्ता बनाने के लिए नमाजियों को सड़कों से घसीटते हैं। कोई एक देश नहीं पूरी दुनिया के लोग इन लोगों से परेशान हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो में दिख रहे लोग नमाज़ी नहीं बल्कि पर्यावरण कार्यकर्ता हैं जिनके धरने से नाराज़ होकर राहगीरों ने उन्हें सड़क से हटा दिया. बूम दिसंबर 2022 में भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, उस वक्त भी यह मुस्लिम विरोधी सांप्रदायिक दावे से वायरल था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जलवायु कार्यकर्ताओं की वजह से लगे ट्रैफिक जाम से गुस्साए कार चालकों ने पेरिस के लेवालोइस-पेरेट में लेवलोइस पुल के पास बैठे प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से घसीटते हुए सड़क के किनारे कर दिया. इसमें कई और राहगीरों ने उन लोगों का साथ दिया. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें