Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • मुस्लिम शख्स का अपनी हिंदू पत्नी की...
      फैक्ट चेक

      मुस्लिम शख्स का अपनी हिंदू पत्नी की पिटाई करने का दावा गलत है

      बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला मुस्लिम है, उनका नाम अद्रिता आजाद रीति है. एक सड़क दुर्घटना की वजह से उनको चोट लग गई थी.

      By -  Rohit Kumar
      Published -  21 April 2025 11:21 AM
    • Listen to this Article
      Muslim man beating his Hindu wife in Bangladesh false claim
      CLAIMएक तस्वीर में दिखाया गया कि बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी हिंदू पत्नी के साथ मार-पीट की.
      FACT CHECKबूम ने जांच में पाया कि तस्वीर में दिख रही महिला मुस्लिम है, उनका नाम अद्रिता आजाद रीति है. स्कैटिंग कर रहा एक लड़का उनसे भिड़ गया था, इसी से वह घायल हो गईं थीं. लड़के का हेलमेट अद्रिता की आंख के पास लग गया था.

      सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है. एक तस्वीर में एक युवक और युवती को साथ में दिखाया गया है, वहीं दूसरी तस्वीर में वही युवती घायल अवस्था में नजर आ रही है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी हिंदू पत्नी की पिटाई की.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. युवती का नाम अद्रिता आजाद रीति है. वह जन्म से मुस्लिम हैं. अद्रिता आजाद रीति के फेसबुक अकाउंट पर बताया गया कि रीति किसी हिंसा की वजह से नहीं, बल्कि एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हुई हैं.

      फेसबुक पर एक यूजर ने इस कोलाज को शेयर करते हुए आपत्तिजनक भाषा में लिखा, ‘बाबू को समझाया था, सारे अब्दुल एक ही हैं. बाबू नहीं मानी और एक आंख फुड़वा ली निकाह के मात्र दो महीने के अंदर अब्दुल ने बाबू का कूट कूट के कुकुरमुत्ता बना दिया.’



      एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘बांग्लादेश की होंडा शेरनी कहती थी, वो लड़का जो सबसे अलग है. मेरा अब्दुल अलग है. अब्दुल के प्यार की निशानी इसके मुंह पर देख लो.’

      बांग्लादेश की होंडा शेरनी कहती थी....
      वो लड़का जो सबसे अलग है "मेरा अब्दुल अलग हैं"।
      अब्दुल के प्यार की निशानी इसके मुंह पर देख लो। 🥰😇 pic.twitter.com/v7iFPwptHp

      — Aruhi Rathod (@aruhirathod200) April 18, 2025

      (आर्काइव लिंक)

      फैक्ट चेक

      बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला मुस्लिम है, उनका नाम Adrita Azad Reety है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उस युवती की पहचान साझा की है.

      हमें अद्रिता आजाद रीति का फेसबुक अकाउंट मिला. अद्रिता के अकाउंट पर 18 अप्रैल 2025 के एक पोस्ट में लिखा गया, 'मैं रीति का पति हूं, कल शाम रीति के साथ एक हादसा हो गया. सोनी सिनेप्लेक्स के पीछे सड़क पर एक लड़का हेलमेट पहनकर स्केटिंग कर रहा था, तभी वह अचानक रीति से टकरा गया. उस लड़के का हेलमेट रीति की दायीं आंख पर लग गया, जिससे उसका चश्मा टूट गया. दाहिनी आंख में और उसके आसपास भी चोट लग गई, जिससे काफी खून भी बहने लगा.'

      पोस्ट में अद्रिता के पति के हवाले से लिखा गया, कृपया उनके जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ होने के लिए दुआ करें.



      एक अन्य एफबी पोस्ट में अद्रिता ने लिखा, 'मैं जन्म से मुस्लिम हूं. मेरे पिता का नाम मो. अबुल कलाम आजाद है और मेरी मां का नाम सलमा सुल्ताना है. यह जानकारी मेरे राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID Card) पर भी स्पष्ट रूप से दर्ज है.'

      सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के संबंध में उन्होंने लिखा, ‘कुछ हिंदुत्ववादी तत्व मेरे घायल अवस्था की तस्वीरों को लेकर झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं. किसी ने मेरी हत्या नहीं की है. 17 तारीख को मेरे साथ एक दुर्घटना हो गई थी. कृपया अब और गलत जानकारी फैलाना बंद करें. मैं शारीरिक रूप से काफी बीमार हूं. मैं और मेरे पति अब और मानसिक तनाव नहीं झेल सकते.'



      फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने बताया कि अद्रिता आजाद रीति जन्म से मुस्लिम हैं. उनके बारे में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर अफवाहें फैलाई गईं. यूजर ने अद्रिता के पति मो. अबु सुहियान की ओर से पुलिस को लिखा गया एक शिकायत पत्र भी शेयर किया.

      18 अप्रैल 2025 की तारीख वाले इस पत्र में ढाका के पल्लबी थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए बताया गया कि अद्रिता 17 अप्रैल 2025 को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं थीं. पत्र में अद्रिता के पति के हवाले से लिखा गया कि कुछ लोग अद्रिता के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद तस्वीरों को बिना अनुमति के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर रहे हैं और इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर झूठे और धार्मिक रूप से संवेदनशील दावे फैला रहे हैं.

      पत्र में लिखा गया कि इन पोस्टों में हमारे वैवाहिक रिश्ते को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है और इस घटना को धार्मिक रंग देने की कोशिश हो रही है. पत्र में व्यक्तिगत और पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.



      Tags

      BangladeshCommunal claimFact CheckBangladesh video
      Read Full Article
      Claim :   एक तस्वीर में दिखाया गया कि बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी हिंदू पत्नी के साथ मार-पीट की.
      Claimed By :  Facebook and X Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!