बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी का मीरा रोड के लिए डोनेशन से जुड़ा फेक पोस्ट वायरल
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जबसे बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने हैं, लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्हें लेकर कई तरह के गलत दावे भी किए जा रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि मुनव्वर फारूकी ने मीरा रोड हिंसा में बुलडोजर से गिराए गए घरों को दोबारा बनवाने के लिए दान किया है. बूम ने अपनी जांच में इन दावों को फर्जी पाया.
21 जनवरी को मुंबई के मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 19 लोगों को अरेस्ट किया गया था. 23 जनवरी को वहां नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था.
एक फेसबुक यूजर ने मुनव्वर पर रील शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस के विनर मुनावर फारूकी ने जीत से मिले पैसों से मीरा रोड पर तोड़े गए घरों को बनाने का ऐलान किया. फक्र है कौम को ऐसे रहनुमा पर.'
दूसरे यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया. इसे आप यहां देख सकते हैं.
इसी तरह मुनव्वर फारूकी के अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर दान करने का दावा भी किया जा रहा है. एक यूजर ने रील शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'बिग बॉस का सीजन 17 जीतने वाले मुनव्वर फारूकी ने अयोध्या में बन रही देश की सबसे बड़ी मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला में 50 लाख रुपये दान किए.'
एक अन्य यूजर ने भी इसी दावे से फेसबुक पर पोस्ट लिखा-
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मुनव्वर से जुड़े दोनों तरह के दावे पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने न ही मीरा रोड और न ही अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए कोई राशि दान की है. मुनव्वर फारूकी ने पिछले महीने ही बिग बॉस विनर का खिताब जीता है. हमने मुनव्वर फारूकी के कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया, तो हमें इस तरह का कोई आर्टिकल नहीं मिला. हमने मुनव्वर के एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी चेक किया, लेकिन वहां ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जो इन दावों से जुड़ी हो.
बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव किया था. लेकिन यहां भी मुनव्वर ने मीरा रोड या फिर अयोध्या में दान को लेकर कोई जिक्र नहीं किया.
कौन हैं मुनव्वर फारूकी?
मुनव्वर फारूकी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 17 का खिताब जीता है. 2021 में वह कानूनी विवाद में फंस गए थे. उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था.