मुनव्वर फारूकी का पुराना वीडियो लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के दावे से वायरल
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वायरल वीडियो 12 अगस्त 2024 का है जब उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों से माफी मांगते हुए यह वीडियो शेयर किया था.
एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या और उसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह माफी मांगते नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के डर से मुनव्वर फारूकी ने माफी मांगी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मुनव्वर फारूकी के वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. मुनव्वर फारूकी का वायरल वीडियो 12 अगस्त 2024 का है जब उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों से माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
वायरल वीडियो में मुनव्वर फारूकी को कहते हुए सुना जा सकता है, 'दोस्तों, मैं यहां कुछ क्लियर करने आया था. कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था. हम जोक भी नहीं कहेंगे, एक क्राउड वर्क कहेंगे. ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उसके चलते कोंकण के बारे में कुछ बात निकली और मुझे पता था कि तलोजा में बहुत सारे कोंकणी लोग रहते हैं. मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स हैं. लेकिन थोड़ा आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट गया वो चीज. लोगों को लगता है कि मैंने कोंकण के बारे में बुरा बोला. मेरा इंटेशन बिल्कुल ऐसा नहीं था.'
मुनव्वर आगे कहते हैं, 'मैं अभी भी यही कहना चाहूंगा कि वो एक क्राउड वर्क था, उसमें कन्वर्सेशन में वो चीज मेरे मुंह से निकली. लेकिन मैंने अभी देखा कि कुछ लोग उससे हर्ट हो रहे हैं और मैं एक स्टैंड अप कॉमेडियन, जो मेरा काम है हंसाने का, मैं नहीं चाहता हूं कि कोई भी हर्ट हो. इसके लिए मैं तहे दिल से आप लोगों से माफी मांगता हूं.'
गौरतलब है कि 15 सितंबर 2024 को दिल्ली आए मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को यह इनपुट मिला था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में प्रोग्राम करने आए मुनव्वर फारूकी को कुछ लोग निशाना बना सकते हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर फारूकी की दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कानून से डर नही लगता साहब, बिश्नोई से लगता है. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद ही क्यों माफी मांग रहा है? क्योंकि इसे कानून का डर नहीं था. लॉरेंस बिश्नोई का डर है तो बड़ा कौन हुआ.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: मुनव्वर फारूकी का वायरल अगस्त का है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब हमने इनविड टूल की मदद से इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें मुनव्वर फारूकी के एक्स अकाउंट पर यह वीडियो मिला, जिसे 12 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था.
इस पोस्ट का कैप्शन था, 'कोंकण को बहुत सारा प्यार और मेरी ओर से माफी' (मराठी से हिंदी अनुवाद)
इसके अलावा हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिली.
न्यूज वेबसाइट Hindustan की 13 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्टैंड अप शो में मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समुदाय के लोगों के बारे अपशब्द कह दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों से माफी मांगी थी.
न्यूज वेबसाइट Dainik Bhaskar की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो का वीडियो वायरल होने के बाद कोंकणी समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने मुनव्वर को पाकिस्तान भगाने की धमकी दी थी.
इसके अलावा न्यूज वेबसाइट NDTV, MoneyControl, TV9 Hindi ने भी इस वाकये पर खबर प्रकाशित की थी.
साथ ही बूम ने मामले की सच्चाई के लिए मुनव्वर फारूकी से भी बात की. उन्होंने बूम से कहा, 'वायरल वीडियो पुराना है और इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो अगस्त का है और दूसरे मामले को लेकर माफी मांगी गई थी.'
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की बीते 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से नजदीकी की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई.