मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया पर बाढ़ आने के दावे से 2021 के ताउते तूफ़ान का वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य मई 2021 में मुंबई में आए ताउते तूफान के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई में स्थित गेटवे ऑफ़ इंडिया के चारों तरफ़ पानी का सैलाब और उसमें उठती लहरें दिखाई दे रही हैं. वीडियो को इन दिनों मुंबई में हो रही लगातार बारिश से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य मई 2021 में मुंबई में आए ताउते तूफान के दौरान का है.
पिछले कुछ दिनों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट ज़ारी किया है. इसी बीच मुंबई नगर निगम ने 27 जुलाई के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं मुंबई विश्वविद्यालय ने भी 27 जुलाई को होने वाले परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है.
15 सेकेंड के इस वीडियो में मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया के चारों पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस दौरान गेटवे ऑफ़ इंडिया से लगते अरब सागर के हिस्से में लहरें उठती हुई भी दिखाई दे रही हैं. ये लहरें वहां मौजूद दीवारों से टकराकर आसपास सड़कों पर भी जाती हुई दिख रही है. साथ ही वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है, “मुंबई बारिश समय गेटवे ऑफ़ इंडिया”.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मुंबई के हालिया दावे से शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें CNN-News18 के यूट्यूब अकाउंट से 17 मई 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो के साथ मौजूद हेडिंग के अनुसार, यह दृश्य महाराष्ट्र में आए ताउते तूफ़ान के दौरान गेटवे ऑफ़ इंडिया और होटल ताज के आस पास के इलाक़ों में पानी भर जाने के दौरान का है. हालांकि इसके अलावा वीडियो के संबंध कोई और जानकारी नहीं दी गई थी.
इसलिए हमने अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर फ़िर से कीवर्ड सर्च किया, तो हमें एबीसी न्यूज़ के फ़ेसबुक अकाउंट पर भी यह वीडियो 19 मई 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “जैसे ही ताउते तूफ़ान भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ा तो मुंबई के तट और ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया जलमग्न हो गए. अधिकारियों के अनुसार, इस तूफ़ान में हवा की गति 100 मील प्रति घंटे तक थी”.
एबीसी न्यूज़ ने इस वीडियो का क्रेडिट ट्विटर यूज़र हिमालय कांतिलाल सोलंकी और स्टोरीफुल नाम की सोशल मीडिया कंपनी को दिया था.
इसलिए हमने हिमालय कांतिलाल सोलंकी का ट्विटर अकाउंट खंगाला तो हमें यह वीडियो उनके ट्विटर अकाउंट पर 17 मई 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. ट्विटर पर वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में उन्होंने बताया था कि यह वीडियो उनके द्वारा शूट किया गया है.
इसके अलावा उन्होंने एक रिप्लाई में वीडियो रिकॉर्ड करने का समय 17 मई 2021 दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और लोकेशन ताज महल पैलेस, मुंबई बताया था.
इसके बाद हमने ट्विटर यूज़र हिमालय कांतिलाल सोलंकी से भी संपर्क किया, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
17 मई 2021 को अरब सागर में आया चक्रवाती तूफ़ान ताउते भारत के पश्चिमी तट से टकराया था. इस तूफ़ान की वजह से केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में लगभग 91 लोगों की मौत हुई थी और काफ़ी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. तूफ़ान के बाद समुद्र में तैनात ओएनजीसी कर्मचारियों से भरा एक जहाज डूब गया था. इस जहाज में क़रीब 273 कर्मचारी सवार थे जिनमें से 186 को बचा लिया गया था. लेकिन 86 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.