पप्पू यादव का 5 साल पुराना वीडियो हाल फिलहाल के दावे के साथ वायरल
बूम की जांच में वायरल हो रहा पप्पू यादव का यह वीडियो 2018 का यानी पांच साल पुराना पाया गया. यह हाल-फिलहाल की घटना का नहीं है.
सोशल मीडिया पर रोते हुए एक शख़्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एबीपी न्यूज़ की 34 सेकण्ड की एक क्लिप है, जिसमें एबीपी न्यूज़ की एंकर बता रही हैं कि रोता हुआ शख़्स मधेपुरा से सांंसद पप्पू यादव है. वीडियो में शख़्स पत्रकारों से बात करते हुआ रूआंसा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
पोस्ट में पप्पू यादव का मज़ाक उड़ाते हुए कहा जा रहा है कि इतनी मार पीट नहीं की जानी चाहिए. वीडियो को सोशल मीडियो पर हाल फिलहाल की घटना के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
बूम की जांच में वायरल हो रहा पप्पू यादव का यह वीडियो 2018 का यानी पांच साल पुराना पाया गया. यह हाल-फिलहाल की घटना का नहीं है.
एक फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " इस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर "बाहुबली" कि "कुटाई-पिटाई" नहीं करनी चाहिए पब्लिक को. कि उपर -नीचे दोनो जगह से "आँसू" निकल आए. मैं इसका लालू यादव करता हूं.
इसी दावे के साथ प्लेटफॉर्म X पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट चेक
बूम की जांच में वायरल हो रहा पप्पू यादव का यह वीडियो 2018 का यानी पांच साल पुराना पाया गया. यह हाल-फिलहाल की किसी घटना का नहीं है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए. हमें 6 सितंबर 2018 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ पर इसी वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. वीडियो का शीर्षक "मास्टर स्ट्रोक: बिहार सांसद पप्पू यादव पर भारत बंद प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला" है. इस वीडियो में 0 मिनट 10 सेकण्ड से 0 मिनट 44 सेकण्ड के बीच वायरल वीडियो वाले वर्जन को देखा जा सकता है.
इसके अलावा हमें 6 सितंबर 2018 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स का एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला. आर्टिकल में बताया गया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार की तरफ से एससी/एसटी ऐक्ट में किए गए संशोधन के बाद 6 सितंबर 2018 को सवर्ण संगठनों ने भारत बंद करने का आह्वान किया था. जिसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला था. लोगों ने सड़कें और ट्रेनों के ट्रैक तक जाम कर दिए थे. इस दौरान कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आई थीं. इसके साथ ही बिहार के मधेपुरा से सांसद (उस समय) और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था.
हमें 07 सितंबर 2018 का जनसत्ता का भी एक न्यूज़ आर्टिकल मिला, जिसमें इसी घटना के बारे में बताया गया है. ख़बर में बताया गया है कि पप्पू यादव के अनुसार नारी बचाओ पदयात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के पास खावड़ा में उन पर हमला हुआ था.
हमने पप्पू यादव का X (पूर्व में ट्विटर) हैण्डल भी देखा. हमें मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव के रूआंसे हो जाने का यही वीडियो मिला. जिसे एबीपी न्यूज़ ने अपनी न्यूज़ रिपोर्ट में शेयर किया था. यह वीडिओ उसी दिन 06 सितंबर 2018 को शेयर किया गया था.