Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • एमपी के डिप्टी सीएम के तलवारबाजी का...
फैक्ट चेक

एमपी के डिप्टी सीएम के तलवारबाजी का वीडियो राजस्थान के नए सीएम भजनलाल का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं बल्कि एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हैं.

By - Jagriti Trisha |
Published -  16 Dec 2023 6:24 PM IST
  • Listen to this Article
    एमपी के डिप्टी सीएम के तलवारबाजी का वीडियो राजस्थान के नए सीएम भजनलाल का बताकर वायरल

    सोशल मिडिया पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का तलवारबाजी करते हुए एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं है. ये मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हैं. देवड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में रामदेव जी के मंदिर में भादवी बीज के मौके पर आयोजित मेले के अखाड़े में तलवारबाजी की थी.

    ग़ौरतलब है कि बीते नवंबर में राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आए. इनदोनों राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की, जिसके बाद भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री और जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनाए गए. चुनावों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह की भ्रामक और फ़र्जी वीडियोज तथा तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

    फेसबुक पर एक यूजर ने इस शेयर करते हुए लिखा, "अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है...🔹मध्य प्रदेश में तलवारबाज मुख्यमंत्री 🔹 राजस्थान में तलवारबाज मुख्यमंत्री. अब सलवार वाले की खैर नहीं."



    इसी सेम कैप्शन के साथ फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इसे शेयर किया है. यहां, यहां देखें.

    X (पूर्व में ट्विटर) पर भी ऐसे ही दावों के साथ इसे शेयर किया गया है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है."

    अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है 👌👌👌@BJP4Rajasthan @BhajanlalBjp pic.twitter.com/kEKQ55XClB

    — BUDHA RAM ( BUDHRAJ GEHLOT) (@BUDHRAJ_JI) December 13, 2023


    और भी X यूजर्स इसे लगभग इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.

    फैक्ट चेक

    वायरल वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां हमें इस सेम वीडियो और मिलते-जुलते इमेजेस के साथ कई रिपोर्ट्स मिलीं. उन रिपोर्ट्स से पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स भजनलाल नहीं बल्कि जगदीश देवड़ा हैं.

    29 अगस्त 2022 के एनडीटीवी, 30 अगस्त 2022 के टाइम्स नाउ और दैनिक भास्कर के अनुसार जगदीश देवड़ा उस समय एमपी के वित्त मंत्री थे और उन्होंने मल्हारगढ़ में रामदेव जी के मंदिर में भादवी बीज के मौके पर आयोजित मेले के अखाड़े में तलवारबाजी की थी.




    इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान के लिए वीडियो से फोटो निकालकर भजनलाल से मैच कराई जो मैच नहीं किया. आगे हमने उस फोटो को जगदीश देवड़ा से मैच कराया तो वह मैच कर रहा था.



    हमें यूट्यूब पर भी 'इक्वालिटी लाइव' के हैंडल पर 29 अगस्त 2022 का अपलोड किया हुआ यह विडियो मिला. 'न्यूज नेशन' के यूट्यूब चैनल पर भी 29 अगस्त 2022 का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मौजूद है. इसमें जगदीश देवड़ा को तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

    आगे हम पुष्टि के लिए जगदीश देवड़ा के X हैंडल पर भी गए. वहां उन्होंने 29 अगस्त 2022 को इस वीडियो को "मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के मेले में.." कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.

    मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के मेले में ... pic.twitter.com/VOSlIhZv0J

    — Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) August 29, 2022


    इससे साफ है कि यह वीडियो राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का नहीं बल्कि जगदीश देवड़ा का है, जो अगस्त 2022 में अपने विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के मेले में तलवारबाजी कर रहे थे.

    Tags

    Madhya PradeshChief minister of rajasthanBhajanlal#Viral VideoFactCheckFakenews
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा तलवारबाजी कर रहे हैं.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!