वैभव सूर्यवंशी को गले लगाती प्रीति जिंटा की मॉर्फ्ड तस्वीरें वायरल
प्रीति जिंटा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तस्वीरों को मॉर्फ्ड करार दिया है.



सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स की को-ओनर अदाकारा प्रीति जिंटा की राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को गले लगाने की फर्जी तस्वीरें वायरल हैं.
सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी को गले लगाती नजर आईं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें फर्जी हैं. प्रीति जिंटा ने मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाकर अभिवादन जरूर किया था लेकिन गले लगाने वाली तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं. खुद एक्ट्रेस ने भी तस्वीरों को मॉर्फ्ड करार दिया है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि बावजूद इसके पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 10 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही पंजाब आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई.
फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी को गले से लगाकर और शाबाशी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.'

पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: गले लगाने वाली तस्वीरें फेक हैं
वायरल तस्वीरों को गौर से देखने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं, जिससे हमें अंदेशा हुआ कि तस्वीर फर्जी है.

आगे हमने वैभव सूर्यवंशी और प्रीति जिंटा की मुलाकात से जुड़ी वीडियो और रिपोर्ट की खोज की. हमें राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर इससे संबंधित एक वीडियो मिला. वीडियो में प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाती नजर आ रही हैं लेकिन इसमें कहीं भी वह वैभव को गले लगाती नहीं दिखीं.
हमें आजतक के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शेयर की गई प्रीति जिंटा और वैभव की मुलाकात की तस्वीरें मिलीं लेकिन इनमें भी वायरल दावे जैसी कोई तस्वीर मौजूद नहीं थी.

संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें एक यूट्यूब यूजर द्वारा शेयर किया गया इससे जुड़ा वीडियो भी मिला. इसमें भी देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा वैभव के पास जाकर हाथ मिलाती हैं फिर कुछ ही देर में लौट जाती हैं. इससे साफ था कि वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं है.
इसके अलावा एक्स पर प्रीति जिंटा ने वायरल तस्वीर को फेक बताते हुए लिखा, 'यह एक मॉर्फ्ड इमेज और फर्जी खबर है. मुझे आश्चर्य है कि अब न्यूज चैनल भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें समाचार के रूप में दिखा रहे हैं..'
