पाकिस्तान की ओर से बाड़मेर में मिसाइल अटैक का गलत दावा किया गया
बाड़मेर जिला प्रशासन ने वायरल दावे का खंडन करते हुए इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया.



भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के बाड़मेर में मिसाइल अटैक के फर्जी दावे से हड़कंप मच गया. बाड़मेर जिला प्रशासन ने इस दावे का खंडन किया और इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया.
पाकिस्तान की ओर से 8 मई की रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके बाद श्रीनगर से चंडीगढ़ से लेकर भुज तक 15 शहरों में ब्लैकआउट जारी किया गया. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत की ओर से पाकिस्तान की सभी कोशिशों को माकूल जवाब दिया गया. साथ ही इसमें किसी तरह की हताहत या नुकसान की खबर नही हैं.
इन सबके बीच एक स्थानीय न्यूज चैनल के जरिए राजस्थान के बाड़मेर में भी मिसाइल से अटैक किए जाने का एक दावा सामने आया जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया.
एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बाड़मेर में मिसाइल अटैक’.
फैक्ट चेक
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाड़मेर जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर इस वायरल दावे का खंडन किया. पोस्ट में लिखा गया, ‘एक निजी न्यूज चैनल द्वारा बाड़मेर में मिसाइल अटैक की खबर प्रसारित की जा रही है. इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है. जिला प्रशासन इसका खंडन करता है.’
एक निजी न्यूज़ चैनल द्वारा बाड़मेर में मिसाइल अटैक की खबर प्रसारित की जा रही है। इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है। ज़िला प्रशासन इसका खंडन करता है।
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 8, 2025
एनडीटीवी राजस्थान की एक रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिसाइल अटैक की अफवाह ने लोगों में दहशत फैला दी थी. एक स्थानीय समाचार चैनल ने बाड़मेर में मिसाइल हमला होने का दावा किया था. हालांकि जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस खबर का खंडन किया और इसे गलत बताया.
रिपोर्ट में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने भी इस खबर को गलत बताया. रिपोर्ट में बताया गया कि जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने भी प्रेस नोट में मिसाइल अटैक की खबर झूठी होने की बात कही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.