बिहार चुनाव में बच्चे के वोट डालने के दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है. यह मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से मतदान करवाया था.

सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान बच्चे के वोट डालने के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं और इसे बिहार चुनाव में हुई धांधली के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था.
मामला सामने आने के बाद पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया गया था और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं महागठबंधन के हिस्से 36 सीटें आईं. इस परिणाम के बाद कुछ यूजर्स चुनाव में धांधली का आरोप लगते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार 20 जनवरी को एनडीए की इस प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर पदग्रहण किया. पटना के गांधी मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बच्चा एक शख्स के निर्देश पर ईवीएम मशीन का बटन दबाते हुए दिख रहा है, जिसके बाद वीवीपैट मशीन पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का निशान दिखाई देता है. वीडियो पर एक टेक्स्ट लिखा है जिसमें कहा गया है कि 'ये बच्चा वोट नहीं डाल रहा, चुनाव आयोग के मुंह पर तमाचा मार रहा है.'
एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर शेयर करते हुए यूजर्स इसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ रहे हैं और इसके जरिए चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
मामला लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ आजतक की 9 मई 2024 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान 7 मई को मतदान के समय एक बच्चे से वोट डलवाने की घटना सामने आई थी.
कांग्रेस नेता पियूष बबेले ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाया था और कार्रवाई की बात की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया SDM को जांच के आदेश दिए थे.
आजतक से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया था कि जांच में यह घटना सही पाई गई. इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ क्रमांक 71 में तैनात पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया गया. वीडियो बना रहे शख्स की पहचान विनय मेहर के रूप में हुई, जिसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
भोपाल के बैरिसिया तहसील की घटना
लल्लनटॉप की 9 मई 2024 की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, घटना लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान की है. वीडियो में दिख रहा यह शख्स बीजेपी कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर है. 7 मई को भोपाल की बैरिसिया तहसील के पोलिंग बूथ संख्या 71 पर विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था. वोट डलवाने के बाद विनय ने यह वीडियो खुद फेसबुक पर पोस्ट किया, लेकिन मामले पर सवाल उठने के बाद इसे डिलीट कर दिया.
उस समय यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और कई मेनस्ट्रीम मीडिया आउटलेट्स ने इसे प्रमुखता से कवर किया था. इस संबंध में न्यूज 18 छत्तीसगढ़, एमपी तक, लाइव हिंदुस्तान, जी न्यूज, इंडियन एक्सप्रेस और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट देखी जा सकती है.
भोपाल कलेक्टर के एक्स हैंडल पर मौजूद है घटना से संबंधित पोस्ट
कीवर्ड सर्च के जरिए हमें कलेक्टर भोपाल के एक्स हैंडल पर 9 मई 2024 को किया गया इससे संबंधित पोस्ट भी मिला. पोस्ट में बताया गया कि घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया पोलिंग बूथ संख्या 71 के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया और विनय मेहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.
इससे स्पष्ट है कि भोपाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई घटना के वीडियो को भ्रामक तरीके से बिहार चुनाव में हुई धांधली के रूप में पेश किया जा रहा है.


