फैक्ट चेक: हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते मौलाना का वीडियो बांग्लादेश का है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है और अपने भाषण में मौलाना बांग्लादेश के गाजीपुर का जिक्र कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक मौलाना के भाषण का वीडियो वायरल है जिसमें वह हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का बता रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे मौलाना का नाम हबीबुल्लाह अरमानी है जो पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं और उन्होंने यह भाषण बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दिया था.
वायरल वीडियो में मौलाना को बोलते हुए सुना जा सकता है, "कल मैंने गाजीपुर में भी ये बात बोली. याद रखना पंडित और हिंदुओं. एक तरफ पाकिस्तान है और दूसरी तरफ बांग्लादेश, बीच में तुम लोग हो. याद रखना मुसलमान तुम्हारे मुल्क में घुसकर तुम्हारी गर्दन अलग करके कुत्तों को दे देंगे."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'याद रखना पंडित और हिन्दुओं, एक तरफ पाकिस्तान है और दूसरी तरफ बांग्लादेश, तुम्हारे मुल्क में घुसकर तुम्हारी गर्दन काट के कुत्तों को खिला देंगे. ये भाषण गाजीपुर में दिया जा रहा है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह वीडियो इसी से मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वीडियो में दिख रहे मौलाना पाकिस्तान के हैं
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में एक मौलाना द्वारा हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दावे से वायरल है. बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब पोस्ट के कमेंट सेक्शन की जांच की तो इसमें कई लोगों ने इसे बांग्लादेश के गाजीपुर का बताया. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने कमेंट में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर पुलिस का इस मुद्दे पर बयान भी शेयर किया था.
इसकी मदद से जब हमने गाजीपुर पुलिस का आधिकारिक एक्स अकाउंट खंगाला तो हमें 10 अक्टूबर 2024 का एक पोस्ट मिला.
गाजीपुर पुलिस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक मौलाना द्वारा धर्म विरोधी वक्तव्य दिया जा रहा है, जिसे जनपद गाजीपुर उ0प्र0 का बता कर वायरल किया जा रहा है. उक्त वीडियो के संबंध में जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह वीडियो बांग्लादेश से संबंधित है.'
साथ ही गाजीपुर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे मौलाना का नाम हबीबुल्लाह अरमानी है जो पाकिस्तान के रहने वाले हैं.
इसके अलावा जब हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल 'Nurer Prodip-নূরের প্রদীপ' पर 30 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया इसका मूल वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था, 'पाकिस्तानी युवा मौलाना हबीबुल्लाह ओसामा अरमानी ने इस्लाम का अपमान करने पर भारत को चेतावनी दी है.' (बांग्ला से हिंदी अनुवाद)
इस वीडियो के 50 सेकंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
साथ ही हमें Habibullah Armani official फेसबुक पेज पर भी इससे जुड़ा एक पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया कि यह भाषण उन्होंने ढाका में दिया था. इसके अलावा Maolana Hafiz Habibullah Armani फेसबुक पेज के मुताबिक, मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं. इस फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो से जुड़े क्लिप देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा Daily Janatar Zamin, OSAMA TV, Ummah's concept जैसे बांग्लादेशी यूट्यूब चैनलों पर भी इस वायरल वीडियो के मूल वीडियो को देखा जा सकता है.