Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने वाले...
फैक्ट चेक

लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने वाले पप्पू यादव पर हमले के दावे से पुराना वीडियो वायरल

निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव का वायरल वीडियो सितंबर 2018 का है जब बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके ऊपर हमला हुआ था.

By - Rishabh Raj |
Published -  15 Oct 2024 3:47 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact check of viral claim of assault on Pappu Yadav in Muzaffarpur
    CLAIMसोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं. यूजर्स का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव को पीट दिया गया.
    FACT CHECKवायरल दावा गलत है. पप्पू यादव का वायरल वीडियो सितंबर 2018 का है जब मुजफ्फरपुर में उनपर हमला हुआ था, जिसके बाद वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

    सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद पप्पू यादव की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. सांसद पप्पू यादव का वायरल वीडियो साल 2018 का है जब वह पटना से मधुबनी जाने के दौरान मुजफ्फरपुर में उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बारे में मीडिया को बता रहे थे.

    वायरल वीडियो में पप्पू यादव को बोलते हुए सुना जा सकता है, "हम जा रहे थे. जिस तरह से मारा हम बता नहीं सकते हैं." इसके बाद पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने लगते हैं.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर एक वेरिफाइड यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'पप्पू यादव आज शाम में लॉरेंस बिश्नोई को मारने के लिए बोले थे, पता ना किसी ने रास्ते में मारा अब रो रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था पप्पू यादव जी के साथ बहुत दुखद है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    पप्पू यादव आज शाम में लॉरेंस बिश्नोई को मारने के लिए बोले थे, पता ना किसी ने रास्ते में किसी ने मारा अब रो रहे हैं। ऐसा नही होना चाहिए था पप्पू यादव जी के साथ बहुत दुखद है।#BabaSiddiqueShotDead pic.twitter.com/4KZhP0y3hC

    — 🆁🅰🆅🅸 🆈🅰🅳🅰🆅 (@Ravi_yadav88) October 14, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: पप्पू यादव का वायरल वीडियो पुराना है

    सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव के रोने का एक वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर वायरल है. बूम की जांच में वीडियो 2018 का पाया गया.

    बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यूट्यूब चैनल Live Cities Media Private Limited पर 6 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला.

    इस वीडियो का कैप्शन था, 'Muzaffarpur में बाल-बाल बचे MP Pappu Yadav, सुरक्षा में तैनात Y Security Guards ने बचाई जान.'

    इस वीडियो में 40 सेकंड के टाइमफ्रेम पर पप्पू यादव को कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरा गार्ड नहीं होता तो मार देता ये लोग. मैंने एसपी को फोन किया, नहीं उठाया. मैंने आईजी को फोन किया. सीएम को फोन किया, नहीं उठाया. सीएम के पीए ने फोन उठाया, मैंने कहा कि मेरे पर हमला हो गया है."

    पप्पू यादव आगे कहते हैं, "सर ये लड़ने के लिए जा रहे थे. किस तरीके से मारा मैं बता नहीं सकता हूं." इसके बाद पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने लगते हैं.


    न्यूज वेबसाइट Aajtak.in की 6 सितंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू यादव पटना से मधुबनी जा रहे थे, तब मुजफ्फरपुर में 'भारत बंद समर्थकों' द्वारा उनपर हमला हुआ था.

    तब पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि हमलावर हथियार से लैस थे और अगर उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान नहीं होते तो उनकी हत्या हो जाती.

    इस घटना पर न्यूज वेबसाइट Jansatta, News18Hindi, DainikBhaskar, LiveHindustan पर भी खबर देखी जा सकती है.

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्ण संगठनों ने 6 सितंबर 2018 को 'भारत बंद' का आह्वान किया था. इसकी दौरान पप्पू यादव पर हमला हुआ था.

    पप्पू यादव ने 6 सितंबर 2018 को एक्स पर पोस्ट कर भी इस घटना की जानकारी दी थी.

    #महाजंगलराज का नंगा नाच#नारी_बचाओ_पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर #BharatBandh के नाम पर गुंडों ने हमला किया,कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं!CM @NitishKumar आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं।

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 6, 2018

    लॉरेंस बिश्नोई को दी थी चेतावनी

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद पप्पू यादव ने 24 घंटे में इस गैंग का सफाया करने की चुनौती दी थी.

    पप्पू यादव ने एक्स पर 13 अक्टूबर को एक पोस्ट में लिखा था, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे. लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.'

    यह देश है या हिजड़ों की फौज
    एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
    लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं

    कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
    अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला

    कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
    जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
    खत्म कर दूंगा

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024

    इसी के संदर्भ में गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है.

    Tags

    Lawrence BishnoiPappu YadavBaba Siddique Murder CaseFact Check
    Read Full Article
    Claim :   लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में सांसद पप्पू यादव को पीट दिया गया.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!