इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके बेटे की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर 9 साल पुरानी है, जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर दिसंबर 2014 में तीन साल की अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स में शामिल हुए थे.
इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक युवक के गाल पर हाथ रखे उसे दुलारते हुए नज़र आ रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने बेटे को युद्ध में भेज रहे हैं. पोस्ट में आगे कहा गया है कि देश के प्रति ऐसा लगाव ही इजराइल को महान बनाता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर 9 साल पुरानी है, जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर दिसंबर 2014 में तीन साल की अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स में शामिल हुए थे.
दरअसल, 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इज़राइल के खिलाफ एक घातक हमला कर दिया था. जिसके बाद भयंकर संघर्ष शुरू हो गया था. इज़राइल ने जवाब में हवाई हमले शुरू किए और 'युद्ध की स्थिति' घोषित कर दी थी. उसी संदर्भ में ये दावा वायरल किया जा रहा है.
एक फे़सबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "इज़राइल के प्रधानमंत्री का पुत्र युद्ध में जा रहा है । पुत्र को विदा करते हुए माँ-बाप गर्व से भरे हुए हैं । विचारणीय है कि इजराइल के नागरिकों को यह छवि , यह भाव कितना प्रेरित , प्रोत्साहित करता होगा ! देश के प्रति ऐसा लगाव ही इजराइल को महान बनाता है"
अन्य पोस्ट के लिए यहां, यहां और यहां देखें.
प्लेटफार्म X पर भी इसी दावे के साथ ये तस्वीर वायरल हो रही है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर 9 साल पुरानी है, जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर दिसंबर 2014 में तीन साल की अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स में शामिल हुए थे.
बूम ने तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इज़राइली न्यूज़ आउटलेट टाइम्स ऑफ इज़राइल का 1 दिसंबर 2014 को प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. जिसका शीर्षक है "नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने अपने बेटे अवनेर को IDF में शामिल होने के लिए विदा किया."
रिपोर्ट में बताया गया है कि "इज़राइल के प्रधान मंत्री के सबसे छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स में अपनी सैन्य सेवा शुरू करने जा रहे हैं. अवनेर के माता-पिता उनकी विदाई कर रहे हैं" रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इससे पहले अवनेर के बड़े भाई यायर भी अपनी सैन्य सेवा पूरी कर चुके हैं.
हमें द जेरूसलम पोस्ट की भी एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें तस्वीर के बारे में यही जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, अवनेर ने इज़राइल डिफ़ेंस फ़ोर्स के कॉम्बैट इंटेलिजेंस कलेक्शन कोर में भर्ती होकर अपनी तीन साल की अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू की.