पीएम मोदी पर तंज कसते कुमार विश्वास का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि कुमार विश्वास का यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि मार्च 2018 की होली का है.
हिंदी के चर्चित कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हालिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुमार विश्वास होली के रंग में रंगे हुए हैं और गीत गाते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को हाल के दिनों का बताकर शेयर कर रहे हैं और कुमार विश्वास की प्रशंसा कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि कुमार विश्वास का यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि मार्च 2018 की होली का है.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमला दिखाने वाला यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कविवर को आजकल डर क्यों नहीं लग रहा? "नीरव भागा...सोता चौकीदार.." पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं? ये साहस,ये बदलाव कैसे आया."
(आर्काइव वर्जन)
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया है. यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें.
तमिलनाडु में स्थानीय और हिंदी भाषी लोगों के बीच झड़प बताकर वायरल हुआ गुजरात का वीडियो
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 2 मार्च 2018 का एक फेसबुक पोस्ट में यही वीडियो मिला. पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया था, "बैंक लूट कर नीरव भागा सोता चौकीदार.".
वीडियो में 'आजतक' न्यूज़ चैनल का लोगो भी दिख रहा है.