Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बिहार में मुहर्रम की जुलूस के हिंसक...
फैक्ट चेक

बिहार में मुहर्रम की जुलूस के हिंसक होने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

वीडियो में जुलूस के बीच फँसी एक गाड़ी पर लोग लाठी डंडों से हमला कर रहें हैं. दावा किया गया है कि मुहर्रम की जुलूस ने हिन्दू परिवार पर हमला कर दिया.

By - Devesh Mishra |
Published -  23 Aug 2021 3:48 PM IST
  • बिहार में मुहर्रम की जुलूस के हिंसक होने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

    मोहर्रम के अवसर पर निकाली गयी एक जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है. वीडियो के साथ भ्रामक दावे किये जा रहे हैं.

    21 अगस्त को मोहर्रम था. इस बीच अलग अलग राज्य सरकारों ने कोविड को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम के जुलूस पर सख़्त पाबंदी लगाई हुई थी. लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले से मोहर्रम के जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    Congress नेताओं के 'चोर मीटिंग ग्रुप' वाले पोस्टर की सच्चाई क्या है?

    वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जुलूस की भीड़ ने एक गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला किया है. ये भी दावा किया जा रहा कि गाड़ी में बैठे लोग हिंदू समुदाय से थे और मुसलमानों ने सिर्फ़ रास्ता माँगने और हॉर्न बजाने के कारण उन पर हमला कर दिया.

    वीडियो में काफ़ी लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी के शीशे भी टूटते हुए नज़र आते हैं.

    अफ़ग़ान महिलाओं के पैर में ज़ंजीर दिखाने के दावे से वायरल ये तस्वीर फ़ेक है

    एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'कटिहार -- #मोहर्रम में दिखा मुसलमानों का तांडव हिंदू अब* कहीं भी सुरक्षित नहीं*पूर्णिया से इलाज करवा लौट रहे हिंदू परिवार पर हुआ हमला। बीमार के साथ परिजन स्कॉर्पियो से लौट रहे थे, इसी दौरान मोहरम जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो पर किया गया हमला।


    (पोस्ट यहाँ देखें)


    (पोस्ट यहाँ, यहाँ, यहाँ देखें)

    ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

    ये बिहार का कटिहार है।
    मोहर्रम के जुलूस में एक हिन्दू मरीज की गाड़ी पर मुसलमानो ने लाठी डंडे से हमला, तलवार, भाला को लेकर प्रदर्शन प्रशासन मौन देखता रहा लगता है कि इसमें शासन की सहमति है।
    जबकि जुलूस पर पाबंदी थी।@KapilMishra_IND @AshwiniUpadhyay pic.twitter.com/8EDzQLiIoY

    — Ram Adhar Mahto 🇮🇳 (@ramamahtoji) August 21, 2021

    क्या बिहार में Muslims ने Muharram के मौके पर हिंदुओं पर हमला किया?

    हमने वीडियो के साथ किये जा रहे दावों की सत्यता जानने के लिये कीवर्ड सर्च कर इस घटना के बारे में पता किया. घटना बिहार के कटिहार की है और मुहर्रम जुलूस की ही है. लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा कि 'मुसलमानों में हिंदू परिवार पर हमला किया' ये ग़लत है. दरअसल गाड़ी में सवार लोग भी मुस्लिम समुदाय से ही थे.

    फ़िलिस्तीन में रोती हुई बच्ची की तस्वीर Afghanistan से जोड़कर वायरल

    Prabhat Khabar की एक रिपोर्ट के अनुसार कटिहार ज़िले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मुहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों ने सड़क पर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया.


    रिपोर्ट में आगे बताया गया कि हमले में चार लोग घायल हो गये थे जिन्हें पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती भी कराया. घायलों में शामिल सभी लोग मुस्लिम समुदाय से थे जो इलाज कराने के लिये भागलपुर जा रहे थे.


    Zee News के एक रिपोर्ट में भी इस घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है. यहां देखें.

    रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद वसीम की गाड़ी पर हमला करके भीड़ ने वाहन को क्षति पहुंचाई और उनके पैसे भी लूट लिए.

    बूम ने इस घटना के संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि इस घटना में कोई भी साम्प्रदायिक कोण नहीं है तथा दोनों ही पक्ष एक समुदाय से थे. उन्होंने कहा कि इस जुलूस को निकालने की परमिशन पहले ही प्रशासन ने रोक रखी थी लेकिन लोग नहीं माने.

    क्या केरला में मुस्लिमों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी? फ़ैक्ट चेक

    रूपक रंजन ने बताया कि इस मामले में कोविड प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एक्ट और IPC की कई धाराओं के तहत अब तक 28 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जब ये घटना हुई तब वो खुद घटनास्थल पर मौजूद थे और लोगों को समझा रहे थे लेकिन पुलिस बल पर्याप्त न होने के कारण वो स्थिति को कंट्रोल नहीं कर सके.

    Tags

    muharram juloos mob attackmuharram juloosMuslimsBiharkatiharViral ClipBOOM FactFAKE NEWSFact Check
    Read Full Article
    Claim :   #मोहर्रम में दिखा मुसलमानों का तांडव हिंदू अब कहीं भी सुरक्षित नहीं पूर्णिया से इलाज करवा लौट रहे हिंदू परिवार पर हुआ हमला
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!