कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का 'मुस्लिम के रूप में पुनर्जन्म लेने' के बयान वाला वीडियो क्रॉप्ड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा भ्रामक है. मूल वीडियो में सिद्धारमैया जेडीएस प्रमुख एच डी देवेगौड़ा की आलोचना करते हुुए उनके पुराने बयान का हवाला दे रहे थे.
सोशल मीडिया पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कन्नड़ भाषा में कुछ कहते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि सिद्धारमैया अगले जन्म में 'मुस्लिम के रूप में जन्म लेना चाहते हैं.'
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 10 मार्च 2024 का है, जब सिद्धारमैया मांड्या में एक पब्लिक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसमें वह जेडीएस प्रमुख एच डी देवेगौड़ा की आलोचना करते हुए उनके पुराने बयान का जिक्र कर रहे थे. तब सिद्धारमैया ने कहा था कि 'वह (देवेगौड़ा) कहते थे कि मैं मुस्लिम के रूप में पुनर्जन्म लेना चाहूंगा.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऋषि बागरी (@rishibagree) नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सिद्धारमैया अगले जन्म में मुस्लिम के रूप में जन्म लेना चाहते हैं.'
बूम ने इससे पहले भी बागरी द्वारा शेयर किए गए कई झूठे का फैक्ट चेक किया है.
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में उन्हें मुस्लिम बनाये.'
मुसलमानों के बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में उन्हें मुस्लिम बनाये
— Riniti Chatterjee Pandey ( Modi’s Family) (@mainRiniti) March 12, 2024
पर सिद्धारमैया चाहे तो इस जन्म में मुस्लिम बन सकते है बाक़ी इस्लाम मे पुर्नजन्म का कानसेप्ट ही नहीं है
pic.twitter.com/jY8dm88SoK
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फेसबुक पर भी इसी तरह दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि वायरल वीडियो 10 मार्च 2024 का है, जब सिद्धारमैया मांड्या में एक पब्लिक रैली को संबोधित कर रहे थे. वायरल वीडियो इसी भाषण का हिस्सा है, जिसमें वह देवेगौड़ा पर हमला करते हुए उनके पुराने बयान के बारे में कहते हैं कि वह (देवेगौड़ा) कहा करते थे कि मैं मुस्लिम के रूप में पुनर्जन्म लेना चाहूंगा.
अपने मूल भाषण में सिद्धारमैया जेडीएस के भाजपा के साथ गठबंधन करने पर एच डी देवेगौड़ा की आलोचना कर रहे थे. सिद्धारमैया उनके पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहते हैं, 'उन्होंने कहा था कि वह कभी भी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे और अगले जन्म में मुसलमान के रूप में पैदा होना पसंद करेंगे.'
हमें यूट्यूब पर टीवी9 कन्नड़ वाला यह वीडियो भी मिला. वीडियो में 18 मिनट 39 सेकंड पर सिद्धारमैया कन्नड़ में कहते हैं, 'देवेगौड़ा ने (कहा था) मैं कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा...(और कहा भी था) अगर अगला जन्म हुआ तो मैं मुस्लिम के रूप में जन्म लेना चाहुंगा. क्यों? क्योंकि बीजेपी एक गैर-धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.'
इसके आगे सिद्धारमैया कहते हैं कि देवेगौड़ा ने पास्ट में कभी भी बीजेपी की प्रशंसा नहीं की है, जिससे यह पता चलता है कि देवेगौड़ा अब बीजेपी के साथ गठबंधन करके अपने ही बात के खिलाफ हो गए हैं.
मूल भाषण के उस पहले भाग, जिसमें सिद्धारमैया देवेगौड़ा का नाम लेते हैं और बाद वाले भाग, जिसमें वह (सिद्धारमैया) जेडीएस के भाजपा के साथ गठबंधन करने की आलोचना करते हैं, को हटाकर वीडियो को भ्रामक संदर्भ के साथ वायरल किया गया है.
हमें सिद्धारमैया के ऐसे भाषणों पर कई समाचार रिपोर्ट मिलीं, जिसमें वह देवेगौड़ा को उनके पिछले भाजपा विरोधी रुख की याद दिलाते रहे हैं.
मांड्या में सिद्धारमैया की उसी पब्लिक रैली में संबोधन के बारे में द हिंदू ने 10 मार्च 2024 को अपनी रिपोर्ट में सिद्धारमैया के हवाले से लिखा, 'यह मेरे लिए काफी आश्चर्यजनक है कि देवेगौड़ा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं और उनकी (नरेंद्र मोदी) प्रशंसा कर रहे हैं. देवेगौड़ा ने कहा था कि वह अगले जन्म में मुस्लिम के रूप में पैदा होना चाहेंगे और हमेशा भाजपा की मुखालफत करते रहेंगे.'
हमें डेक्कन हेराल्ड पर पीटीआई के सोर्स वाली फरवरी 2024 की सिद्धारमैया की एक इंटरव्यू रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में सिद्धारमैया ने देवेगौड़ा के पुराने बयानों के बारे में यही टिप्पणी की थी. रिपोर्ट बताया गया 'सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि देवेगौड़ा ने एक बार कहा था कि वह अपने अगले जन्म में 'मुसलमान' के रूप में पैदा होना पसंद करेंगे, लेकिन आज उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है."