'भीड़ देखनी आती है, वोट नहीं देगी...' कंगना का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. मूल वीडियो में वह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें वह कह रही हैं कि भीड़ सिर्फ कंगना को देखने आती है उन्हें वोट नहीं देगी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. मूल वीडियो में वह हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी से मौजूदा सासंद प्रतिभा सिंह पर पलटवार कर रहीं थीं. एक दिन पहले ही प्रतिभा सिंह ने कंगना रनौत के लिए कहा था, "भीड़ सिर्फ उन्हें देखने के लिए ही इकट्ठा हो रही है. यह भीड़ वोट में तब्दील नहीं होगी."
वायरल वीडियो में कंगना कह रही हैं, "यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वह वोट नहीं देगी. वह मात्र यह देखने को आती है कि वह चीज क्या है, क्या हुस्नपरी आई है मुंबई से यह जो लेकर आए हैं. तो वह इस चीज को देखने के लिए आते हैं. मैं कोई चीज नहीं हूं."
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कंगना ने मानी हार.. भीड़ वोट नहीं देगी, सिर्फ देखने आती है.'
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संंबंधित कीवर्डस से गूगल पर सर्च किया. हमें पंजाब केसरी पर 2 मई 2024 को प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट का शीर्षक था, 'करसोग में विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह पर बरसीं कंगना, कहा-मैं मुंबई से आई कोई हुस्न परी नहीं हूं.'
रिपोर्ट में वीडियो का एक ब्रीफ वर्जन भी शामिल है. 10 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है. दरअसल वीडियो में कंगना प्रतिभा सिंह की उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं.
इसी से संकेत लेकर हमने और मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं. ईटीवी हिमाचल प्रदेश और दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने करसोग के नांवीधर में आयोजित जनसभा में यह पलटवार करते हुए कहा, "मां और बेटे दोनों को ही बेटियों का सम्मान करने नहीं आता. शहजादे (उनके बेटे विक्रमादित्य) अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया और मां प्रतिभा सिंह कहती हैं कि मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे."
दरअसल 1 मई 2024 को प्रतिभा सिंह ने कहा था, "कंगना रनौत को सिर्फ देखने के लिए ही भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोग देखना चाहते हैं कि कैसी दिखती है वह हसीन परी, क्या चीज है वह. यह भीड़ वोट में तब्दील नहीं होगी."